ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - india china tension

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:26 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया

कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. इसके पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की बजाय कंगना से लड़ रही है.

2. तनाव कम करने को भारत-चीन में कमांडर स्तर पर हुई वार्ता

सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के कमांडरों के बीच आज लद्दाख के चुशूल इलाके में बैठक हुई. यह बैठक चार घंट तक चली. बता दें कि इससे पहले भी कमांडर स्तर पर बैठकें हुई हैं, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं बेनतीजा साबित हुई हैं.

3. राखी के लिए पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दीपा का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर की दीपा मटेला को राखी भेजने के लिए आभार जताते हुए पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है.

4. भारत-चीन तनाव : एनएसए, सीडीएस व सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनएसए डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक क रहे हैं. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.

5. भारत को अपनी अंतरिक्ष संपत्तियां बढ़ानी चाहिए: इसरो के पूर्व प्रमुख

भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के देखते हुए वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक जी माधव नायर ने अंतरिक्ष संपत्तियां बढ़ाने की बात कही है. ऐसा करने से सीमा पर निरंतर कवरेज बढ़ेगा.

6. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

7. इंडिगो ने 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का किया संचालन

इंडिगो ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का संचालन हुआ है. कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है.

8. तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे.

9. भारत-चीन के पांच सूत्रीय फॉर्म्यूले पर नहीं है विश्वास : पल्लम राजू

कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू ने कहा है कि चीन ने कभी समझौतों का सम्मान नहीं किया है. इसलिए उन्हें विश्वास नहीं है कि चीन इस पांच सूत्रीय फॉर्म्यूले पर कायम रहेगा.

10. सुप्रीम कोर्ट ने दी एनएसएलयूआई को परीक्षा कराने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी को 12 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा के लिए न तो परिणाम घोषित किया जा सकता है और न ही इसे संशोधित किया जाएगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया

कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. इसके पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की बजाय कंगना से लड़ रही है.

2. तनाव कम करने को भारत-चीन में कमांडर स्तर पर हुई वार्ता

सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के कमांडरों के बीच आज लद्दाख के चुशूल इलाके में बैठक हुई. यह बैठक चार घंट तक चली. बता दें कि इससे पहले भी कमांडर स्तर पर बैठकें हुई हैं, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं बेनतीजा साबित हुई हैं.

3. राखी के लिए पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दीपा का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर की दीपा मटेला को राखी भेजने के लिए आभार जताते हुए पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है.

4. भारत-चीन तनाव : एनएसए, सीडीएस व सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनएसए डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक क रहे हैं. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.

5. भारत को अपनी अंतरिक्ष संपत्तियां बढ़ानी चाहिए: इसरो के पूर्व प्रमुख

भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के देखते हुए वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक जी माधव नायर ने अंतरिक्ष संपत्तियां बढ़ाने की बात कही है. ऐसा करने से सीमा पर निरंतर कवरेज बढ़ेगा.

6. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

7. इंडिगो ने 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का किया संचालन

इंडिगो ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का संचालन हुआ है. कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है.

8. तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे.

9. भारत-चीन के पांच सूत्रीय फॉर्म्यूले पर नहीं है विश्वास : पल्लम राजू

कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू ने कहा है कि चीन ने कभी समझौतों का सम्मान नहीं किया है. इसलिए उन्हें विश्वास नहीं है कि चीन इस पांच सूत्रीय फॉर्म्यूले पर कायम रहेगा.

10. सुप्रीम कोर्ट ने दी एनएसएलयूआई को परीक्षा कराने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी को 12 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा के लिए न तो परिणाम घोषित किया जा सकता है और न ही इसे संशोधित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.