ETV Bharat / bharat

जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायक का दावा- कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को बचा पाएंगे या नहीं. हालांकि कांग्रेस सरकार बचा लेने का अब भी दावा कर रही है.

etvbharat
मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:54 PM IST

इंदौर : स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय शुक्ल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सारे विधायक एकजुट हैं.

संजय शुक्ल अपनी दिवंगत माता की स्मृति में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर से गुरुवार सुबह ही इंदौर पहुंचे थे. वह उन कांग्रेस विधायकों के दल में शामिल हैं, जिन्हें सूबे के सियासी संकट के मद्देनजर जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहराया गया है.

संजय ने यहां मीडिया से कहा, 'कांग्रेस के 84 विधायक फिलहाल जयपुर में हैं. हमारे कुछ अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भोपाल में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुआई में मोर्चा संभाल रखा है. कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि हम सब पूरी तरह एकजुट हैं.'

पढ़ें : राहुल बोले- सिंधिया को भाजपा में नहीं मिलेगा सम्मान, वह संतुष्ट नहीं होंगे

इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-एक की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा, 'विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने में कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पूरी तरह सक्षम है.'

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्ल दोपहर में वापस जयपुर के चले गए. वह जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहरे अपने साथी विधायकों के लिए इंदौर की मशहूर नमकीन के साथ दवाएं, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी साथ लेकर गए हैं.

इंदौर : स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय शुक्ल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सारे विधायक एकजुट हैं.

संजय शुक्ल अपनी दिवंगत माता की स्मृति में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर से गुरुवार सुबह ही इंदौर पहुंचे थे. वह उन कांग्रेस विधायकों के दल में शामिल हैं, जिन्हें सूबे के सियासी संकट के मद्देनजर जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहराया गया है.

संजय ने यहां मीडिया से कहा, 'कांग्रेस के 84 विधायक फिलहाल जयपुर में हैं. हमारे कुछ अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भोपाल में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुआई में मोर्चा संभाल रखा है. कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि हम सब पूरी तरह एकजुट हैं.'

पढ़ें : राहुल बोले- सिंधिया को भाजपा में नहीं मिलेगा सम्मान, वह संतुष्ट नहीं होंगे

इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-एक की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा, 'विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने में कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पूरी तरह सक्षम है.'

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्ल दोपहर में वापस जयपुर के चले गए. वह जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहरे अपने साथी विधायकों के लिए इंदौर की मशहूर नमकीन के साथ दवाएं, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी साथ लेकर गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.