अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान कफील को मथुरा जेल में स्थानांतरित किया गया है.
सर्किल ऑफिसर (सिविल लाइंस) अनिल सामनिया ने कहा कि खान को शुक्रवार देर शाम यहां लाया गया और उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अधिकारी ने कहा कि उन्हें अलीगढ़ जेल भेज दिया गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर उन्हें मथुरा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.
पढ़ें : यूपी पुलिस पर नहीं है भरोसा, महाराष्ट्र में ही रखा जाए : डॉ कफील खान
आपको बता दें कि डॉ. कफील पर बीते 14 दिसंबर को CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अलीग विश्वविद्यालय में एक भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था.