ETV Bharat / bharat

सीएए विरोध : डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया मथुरा जेल

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:36 PM IST

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अलीगढ़ विश्वविद्यालय में एक भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ETV BHARAT
डॉ कफील खान

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान कफील को मथुरा जेल में स्थानांतरित किया गया है.

सर्किल ऑफिसर (सिविल लाइंस) अनिल सामनिया ने कहा कि खान को शुक्रवार देर शाम यहां लाया गया और उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अधिकारी ने कहा कि उन्हें अलीगढ़ जेल भेज दिया गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर उन्हें मथुरा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.

पढ़ें : यूपी पुलिस पर नहीं है भरोसा, महाराष्ट्र में ही रखा जाए : डॉ कफील खान

आपको बता दें कि डॉ. कफील पर बीते 14 दिसंबर को CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अलीग विश्वविद्यालय में एक भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान कफील को मथुरा जेल में स्थानांतरित किया गया है.

सर्किल ऑफिसर (सिविल लाइंस) अनिल सामनिया ने कहा कि खान को शुक्रवार देर शाम यहां लाया गया और उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अधिकारी ने कहा कि उन्हें अलीगढ़ जेल भेज दिया गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर उन्हें मथुरा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.

पढ़ें : यूपी पुलिस पर नहीं है भरोसा, महाराष्ट्र में ही रखा जाए : डॉ कफील खान

आपको बता दें कि डॉ. कफील पर बीते 14 दिसंबर को CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अलीग विश्वविद्यालय में एक भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.ALIGARH DEL16
UP-KAFEEL-CUSTODY
Kafeel Khan remanded to judicial custody, transferred to Mathura jail
          Aligarh (UP), Feb 1 (PTI) Child specialist Kafeel Khan who was accused of making an inflammatory speech at AMU was remanded to judicial custody and later transferred to Mathura jail, officials said on Saturday.
          Circle Officer (Civil Lines) Anil Samania said Khan was brought here late Friday evening and was produced before the remand magistrate who remanded him to judicial custody.
          He was sent to the Aligarh jail, but within an hour, he was transferred to Mathura jail, the official said.
          He was accused of making an inflammatory speech at the university during anti-CAA protests on December 14. PTI CORR SMI
AAR
02011029
NNNN
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.