ETV Bharat / bharat

कॉलेजियम के निर्णय में संशोधन, त्रिपुरा HC के लिए न्यायमूर्ति कुरैशी के नाम की अनुशंसा - गुजरात उच्च न्यायालय

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने अपने निर्णय में संशोधन किया है. कॉलेजियम ने गुजरात के वरिष्ठ न्यायाधीश कुरैशी का पदोन्नति कर मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. पढ़ें पूरी खबर...

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:06 PM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने अपने पूर्व के निर्णय में संशोधन किया है. संशोधन में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति अकील कुरैशी को पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा गई है. इससे पहले कॉलेजियम ने उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी.

शीर्ष अदालत की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितबंर की देर शाम अपलोड किए गए कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया कि त्रिपुरा उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति कुरैशी के नाम की अनुशंसा में संशोधन करने का फैसला पांच सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया.

इससे पहले शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति कुरैशी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा की थी लेकिन केंद्र ने उस पर कुछ आपत्तियां जताई थी. बाद में गुजरात उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (जीएचसीएए) ने एक याचिका दाखिल कर दावा किया था कि न्यायमूर्ति कुरैशी का नाम केंद्र द्वारा अधिसूचित नहीं किया गया जबकि कॉलेजियम ने 10 मई को ही उनके नाम की अनुशंसा की थी.

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 16 सितंबर को सुनवाई के दौरान कहा कि कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति कुरैशी की पदोन्नति पर फैसला ले लिया है और इसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.

हालिया प्रस्ताव में कहा गया है, ये कॉलेजियम 10 मई, 2019 की बैठक के कार्य विवरणों के जरिए श्रीमान न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी, गुजरात उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा करती है.

इसमें कहा गया, सरकार को भेजी गई उक्त अनुशंसा को सहायक सामग्री के साथ ही दो पत्रों दिनांक 23 अगस्त, 2019 और 27 अगस्त, 2019 के जरिए प्रधान न्यायाधीश को वापस भेजा गया. न्याय विभाग की ओर से प्राप्त इन पत्रों और सामग्री को इस कॉलेजियम के समक्ष रखा गया.

पढ़ेंः राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा

इसमें कहा गया कि उक्त पत्रों और प्राप्त सामग्री पर फिर से विचार करने पर कॉलेजियम अपनी पूर्व की अनुशंसा में संशोधन करता है और न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा करता है.

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने अपने पूर्व के निर्णय में संशोधन किया है. संशोधन में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति अकील कुरैशी को पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा गई है. इससे पहले कॉलेजियम ने उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी.

शीर्ष अदालत की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितबंर की देर शाम अपलोड किए गए कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया कि त्रिपुरा उच्च न्यायालय के लिए न्यायमूर्ति कुरैशी के नाम की अनुशंसा में संशोधन करने का फैसला पांच सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया.

इससे पहले शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति कुरैशी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा की थी लेकिन केंद्र ने उस पर कुछ आपत्तियां जताई थी. बाद में गुजरात उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (जीएचसीएए) ने एक याचिका दाखिल कर दावा किया था कि न्यायमूर्ति कुरैशी का नाम केंद्र द्वारा अधिसूचित नहीं किया गया जबकि कॉलेजियम ने 10 मई को ही उनके नाम की अनुशंसा की थी.

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 16 सितंबर को सुनवाई के दौरान कहा कि कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति कुरैशी की पदोन्नति पर फैसला ले लिया है और इसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.

हालिया प्रस्ताव में कहा गया है, ये कॉलेजियम 10 मई, 2019 की बैठक के कार्य विवरणों के जरिए श्रीमान न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी, गुजरात उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा करती है.

इसमें कहा गया, सरकार को भेजी गई उक्त अनुशंसा को सहायक सामग्री के साथ ही दो पत्रों दिनांक 23 अगस्त, 2019 और 27 अगस्त, 2019 के जरिए प्रधान न्यायाधीश को वापस भेजा गया. न्याय विभाग की ओर से प्राप्त इन पत्रों और सामग्री को इस कॉलेजियम के समक्ष रखा गया.

पढ़ेंः राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा

इसमें कहा गया कि उक्त पत्रों और प्राप्त सामग्री पर फिर से विचार करने पर कॉलेजियम अपनी पूर्व की अनुशंसा में संशोधन करता है और न्यायमूर्ति ए ए कुरैशी को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अनुशंसा करता है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD1
COLLEGIUM-JUDGE
Collegium modifies decision, recommends Justice Kureshi's name for Tripura HC
         New Delhi, Sep 21 (PTI)         The Supreme Court collegium has recommended the alleviation of Justice Akil Kureshi as the chief justice of the Tripura High Court, modifying its earlier decision of sending his name for the post of the chief justice of the Madhya Pradesh High Court.
         The resolution of the collegium uploaded on the apex court's official website late Friday evening said the modification to recommend Justice Kureshi to the Tripura High Court was taken in the collegium's meeting held on September 5.
         Earlier, the apex court had recommended Justice Kureshi to be elevated as the chief justice of the Madhya Pradesh High Court but the Centre had expressed certain reservations.
         Later, the Gujarat High Court Advocates Association (GHCAA) had filed a petition claiming that Justice Kureshi's name has not been notified by the Centre even after the collegium recommended his name on May 10.
         During the hearing on September 16, the apex court said that the collegium has taken a decision on the elevation of Justice Kureshi and it will shortly be uploaded.
         The latest resolution stated: "This Collegium vide Minutes dated 10th May, 2019 recommended that Mr. Justice A.A. Kureshi, senior-most Judge from Gujarat High Court be appointed as Chief Justice of the Madhya Pradesh High Court.
         "The said recommendation sent to the Government has been referred back to the Chief Justice of India vide two communications dated 23rd August, 2019 and 27th August, 2019 received along with accompanying material. These communications and material received from the Department of Justice have been placed before this Collegium."
          It added, "On reconsideration and after taking into account the aforesaid
two communications dated 23rd August, 2019 and 27th August, 2019
and the accompanying material, the Collegium resolves to reiterate its
earlier recommendation dated 10th May, 2019 with the modification that
Mr. Justice A.A. Kureshi be appointed as Chief Justice of the Tripura
High Court."
         The apex court had on August 28 said it had received a communication from the Ministry of Law and Justice on the collegium's recommendation to elevate Justice Kureshi.
         On August 16, the Centre had told the apex court that it would take a call within a week on the collegium's May 10 recommendation on the elevation of the judge.
         Before that, on August 2, the top court had asked the Centre to take a decision in the matter by August 14 after Solicitor General Tushar Mehta had informed the bench that the collegium's proposal was under consideration.
         The plea filed by GHCAA has claimed the Centre did not clear the file for appointment of Justice Kureshi and on June 7 came out with a notification appointing Justice Ravi Shanker Jha as acting chief justice of the Madhya Pradesh High Court.
         Appointment of Justice Kureshi as chief justice of the Madhya Pradesh high court was recommended by the collegium on May 10 this year.
         The association has contended that the reluctance of the Centre to appoint Justice Kureshi as chief justice of the Madhya Pradesh HC is against the procedure laid down in the Memorandum of Procedure (MoP) and amounts to a violation of Articles 14 and 217 of the Constitution.
         It has further said the inaction on the part of the Centre is an attack on the independence of the judiciary and diminishes the primacy of the judiciary in the matters of appointment and transfer of judges to the high courts and the Supreme Court.
         GHCAA president Yatin Oza had reportedly said that Justice Kureshi was being singled out for an order passed by him in 2010, remanding current Union Home Minister Amit Shah in police custody. PTI RKS MNL
SOM
SOM
09211112
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.