हैदराबाद: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को यहां हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान तेदपा और अन्य दलों के नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थामने की उम्मीद है.
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि नड्डा के यहां दोपहर को पहुंचने का कार्यक्रम है. वह दोपहर बाद तीन बजे प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे और बाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा था कि तेदपा और अन्य दलों के नेता जनसभा में भाजपा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि जनसभा के बाद नड्डा प्रदेश पार्टी कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
पढ़ें-BJP में शामिल हुए AAP के 'बागी' कपिल, केजरीवाल पर साधा निशाना
इस बैठक के दौरान तेलंगाना में भविष्य में पार्टी की योजनाओं और जारी सदस्यता अभियान पर चर्चा होने की उम्मीद है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि नड्डा सोमवार सुबह शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे. बता दें, दोपहर बाद नड्डा दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे.