ETV Bharat / bharat

आज हैदराबाद में रैली करेंगे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा - दराबाद जाएंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:35 AM IST

हैदराबाद: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को यहां हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान तेदपा और अन्य दलों के नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थामने की उम्मीद है.

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि नड्डा के यहां दोपहर को पहुंचने का कार्यक्रम है. वह दोपहर बाद तीन बजे प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे और बाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा था कि तेदपा और अन्य दलों के नेता जनसभा में भाजपा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि जनसभा के बाद नड्डा प्रदेश पार्टी कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

पढ़ें-BJP में शामिल हुए AAP के 'बागी' कपिल, केजरीवाल पर साधा निशाना

इस बैठक के दौरान तेलंगाना में भविष्य में पार्टी की योजनाओं और जारी सदस्यता अभियान पर चर्चा होने की उम्मीद है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि नड्डा सोमवार सुबह शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे. बता दें, दोपहर बाद नड्डा दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे.

हैदराबाद: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को यहां हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान तेदपा और अन्य दलों के नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थामने की उम्मीद है.

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि नड्डा के यहां दोपहर को पहुंचने का कार्यक्रम है. वह दोपहर बाद तीन बजे प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे और बाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा था कि तेदपा और अन्य दलों के नेता जनसभा में भाजपा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि जनसभा के बाद नड्डा प्रदेश पार्टी कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

पढ़ें-BJP में शामिल हुए AAP के 'बागी' कपिल, केजरीवाल पर साधा निशाना

इस बैठक के दौरान तेलंगाना में भविष्य में पार्टी की योजनाओं और जारी सदस्यता अभियान पर चर्चा होने की उम्मीद है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि नड्डा सोमवार सुबह शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे. बता दें, दोपहर बाद नड्डा दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.HYDERABAD MES10
TL-BJP-NADDA
BJP working prez JP Nadda to visit Hyd on Sunday
Hyderabad, Aug 17 (PTI) BJP working president Jagat
Prakash Nadda is to address a public meeting here on Sunday
where leaders from TDP and other parties are expected to join
the saffron party.
          Nadda, scheduled to arrive here at noon, would
attend a meeting of the state BJP office-bearers at 3 PM,
before addressing the public meeting, BJP sources said on
Saturday.
          Leaders from TDP and other parties would join BJP at
the public meeting, state BJP president K Laxman had said on
Friday.
          After the public meeting, Nadda would have a meeting
with the state partys core committee members, the sources
said.
          The partys plans for the future in Telangana and
the ongoing membership drive are expected to be discussed in
the meeting.
          Nadda would participate in the partys membership
drive in the city on Monday morning before leaving for Delhi
in the afternoon, he said. PTI SJR
NVG
NVG
08172135
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.