नई दिल्ली : पांडव नगर में स्थानीय उम्मीदवार अभय वर्मा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा बीते करीब छह वर्षों में कराए गए कार्यों को गिनाया, बल्कि यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते पांच साल में जो भी वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया और सिर्फ घोषणा ही करते रहे.
'अच्छे अतीत वालों को वोट दें'
जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव का मौसम है. सभी दलों के नेता आपके सामने अपनी घोषणा रखेंगे, अपने मेनिफेस्टो रखेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि वोट उन्हीं को दिया जाना चाहिए, जिनका अतीत अच्छा रहा हो. उसको वोट कभी नहीं देना चाहिए, जो अच्छे-अच्छे सपने दिखाए, अच्छी-अच्छी घोषणा करे. इस बयान के आधार पर उन्होंने मोदी सरकार द्वारा बीते छह साल के दौरान कराए गए कार्यों को सामने रखा.
पढ़ें- शाह बोले, 'निर्लज होकर केजरीवाल बोलते हैं ये बात'
370 और सीएए पर जोर
इस नुक्कड़ सभा में जेपी नड्डा का जोर धारा 370 हटाने और सीएए लागू करने के फैसले पर रहा. उन्होंने कहा कि बीते 70 सालों में जो कोई सरकार नहीं कर सकी, उस 370 को मोदी सरकार ने कश्मीर से हटाकर दिखा दिया. सीएए को लेकर भी नड्डा अपनी पीठ थपथपाते दिखे. साथ ही, दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बनाने जैसे कार्यों को भी गिनाया.
'AAP के असली दांत पहचाने'
इसके बाद जनता को खुद से जोड़ते हुए नड्डा ने आम आदमी पार्टी सरकार के एक-एक वादे के सामने रखा और पूछा कि क्या नए स्कूल बने, क्या दिल्ली का प्रदूषण खत्म हुआ, क्या सड़कों पर बसें उतरीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के दिखाने के दांत कुछ और हैं, असली दांत कुछ हैं. हमें उस असली को पहचानकर भाजपा के साथ खड़े होना है.
'कमल पर लक्ष्मी को विराजमान कराएं'
जेपी नड्डा ने अभय वर्मा को आगे करते हुए कहा कि हमारे लक्ष्मी नगर से प्रत्याशी अभय वर्मा आप सबके बीच रहे हैं. आपके सुख-दुख में शामिल रहे हैं और इसलिए इन्हें यहां से जीताकर भेजें, ताकि दिल्ली में हम उस सरकार को ला सकें, जो अब तक दिल्ली के हित में काम करती रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि हम लक्ष्मी नगर में मौजूद हैं और कमल लक्ष्मी जी की सवारी है. इसलिए आप वादा कीजिए कि इस बार लक्ष्मी नगर में कमल पर लक्ष्मी को विराजमान कराएंगे.