देहरादूनः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत और कजाकिस्तान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास काजिंद (KAZIND) 2019 आज (गुरुवार) से शुरू हो गया है. 12 दिनों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में भारत और कजाकिस्तान के 60-60 सैनिक भाग ले रहे हैं.
युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक पहाड़ों में आतंकी और विद्रोही गतिविधियों से निपटने के अनुभव साझा करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि ये अभ्यास दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा.
भारत और कजाकिस्तान के बीच यह चौथा KAZIND युद्धाभ्यास आयोजित किया गया है. इस दौरान दोनों ही देशों का राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रीय ध्वजों को सलामी दी गयी. इसके बाद 16 कुमाऊं के फुटबॉल मैदान में हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन 14 अक्टूबर को होगा.
इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिक आपस मे युद्धकला की तकनीकों को साझा करेंगे. युद्धाभ्यास के दौरान सैनिकों को जंगल, पहाड़ियों और घरों में छिपे उग्रवादियों को मार गिराने और विपरीत परिस्थितियों में आतंकी घटनाओं से खुद को बचाने के गुर सिखाए जाएंगे.
पढे़ं- भारत-थाईलैंड की आर्मी ने मेघालय में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, देखें वीडियो...
बता दें कि साल 2016 में भारत-कजाकिस्तान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ था. जिसे एक बार भारत और एक बार कजाकिस्तान में आयोजित किया जाता है. भारत में होने वाला ये दूसरा संयुक्त युद्धाभ्यास है. इससे पहले ये युद्धाभ्यास हिमाचल में आयोजित हुआ था.