ETV Bharat / bharat

भारत-श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, लंका पहुंचेगी भारतीय सेना - national news

हर साल होने वाले मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ये अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया जाता है. इसके लिए भारतीय सेना श्रीलंका रवाना होने वाली है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 10:48 AM IST

श्रीलंका/नई दिल्ली: भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास आयेजित किया जाने वाला है. इसके लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी श्रीलंका रवाना होने वाली है. इस अभ्यास का नाम मित्रा शक्ति दिया गया है.

बता दें, भारतीय सेना की टुकड़ी श्रीलंका की सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए 25 मार्च को देश से रवाना होगी. इसके लिए सेना अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है.

आपको बता दें, मित्र शक्ति एक सैन्य कूटनीति अभ्यास है. इसे हर साल भारतीय और श्रीलंकाई सेना के बीच आयोजित किया जाता है. इस साल यह 26 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीलंका में आयोजित किया जाने वाला है.

पढ़ें:मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने 192 लोगों को बचाया

इस संबंध में भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों की संयुक्त अभ्यास की क्षमता को बढ़ाना है.

आपको बता दें, इस वर्ष भारतीय सेना ने अपनी पहली बटालियन बिहार रेजिमेंट (BATALIK) को इस अभ्यास में भेजने का फैसला किया है. इस दल का नेतृत्व BATALIK के कमांडिंग अधिकारी कर्नल पार्थसारथी रॉय (Col Parthasarathy Roy) करेंगे.

श्रीलंका/नई दिल्ली: भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास आयेजित किया जाने वाला है. इसके लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी श्रीलंका रवाना होने वाली है. इस अभ्यास का नाम मित्रा शक्ति दिया गया है.

बता दें, भारतीय सेना की टुकड़ी श्रीलंका की सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए 25 मार्च को देश से रवाना होगी. इसके लिए सेना अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है.

आपको बता दें, मित्र शक्ति एक सैन्य कूटनीति अभ्यास है. इसे हर साल भारतीय और श्रीलंकाई सेना के बीच आयोजित किया जाता है. इस साल यह 26 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीलंका में आयोजित किया जाने वाला है.

पढ़ें:मोजाम्बिक चक्रवात: भारतीय नौसेना ने 192 लोगों को बचाया

इस संबंध में भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों की संयुक्त अभ्यास की क्षमता को बढ़ाना है.

आपको बता दें, इस वर्ष भारतीय सेना ने अपनी पहली बटालियन बिहार रेजिमेंट (BATALIK) को इस अभ्यास में भेजने का फैसला किया है. इस दल का नेतृत्व BATALIK के कमांडिंग अधिकारी कर्नल पार्थसारथी रॉय (Col Parthasarathy Roy) करेंगे.

Intro:New Delhi: An Indian Army contingent is all set to leave for Sri Lanka on 25th March for a joint military exercise with the country's army.


Body:Mitra Shakti is an military diplpmacy exercise which is conducted every year between the Indian and Sri Lankan army. This year it will be held from 26th March to 8th April at Sri Lanka.

The exercise is aimed to "build and promote close relations between armies of both the countries and to enhance ability of joint exercise commander to take military contingents of both nations under command," said a statement BY the Indian Defence Ministry.

It also read that "the exercise would involve practice in tactical operations in an international Counter Insurgency/Counter Terrorist environment under UN mandate."




Conclusion:This year, INDIAN Army has decided to send its 1st Battalion the Bihar Regiment(BATALIK). The contingent will be led by Col Parthasarathy Roy who is BATALIK's commanding officer.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.