नई दिल्लीः भारत और कजाकिस्तान सेना 31 अगस्त से 13 सितंबर तक पिथौरागढ़ में सैन्य अभ्यास करेंगी. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम काजिंद-2019 है. इस बार काजिंद का आयोजन भारतीय सेना कर रही है.
इस अभ्यास में भारत और कजाकिस्तान दोनों देशों के लगभग 100 सैनिक शामिल होंगे. जो पूर्व में आतंकवाद और उग्रवाद के समय के किए गए सैन्य अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे.
दोनों देशों बीच शुरू काजिंद सैन्य अभ्यास का यह चौथा वर्ष है. काजिंद सैन्य अभ्यास 2016 से शुरू हुआ है. तब से दोनों देशों के बीच प्रत्येक वर्ष सैन्य अभ्यास हो रहा है.
पढ़ेंः जेटली ने 'नये भारत' के निर्माण में समय-समय पर दिया योगदान: नामग्याल
इस बार के अभ्यास में वैश्विक आंतकवाद और अत्याधुनिक युद्ध के पहुलओं को समझने और निदान हेतु किया जा रहा है. इससे दोनों देशों की सैन्य क्षमता में वृद्धि होगी.