नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और सुब्रहमण्यम जयशंकर को अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र (डिस्टिंग्विश्ड अलम्नाई) पुरस्कार से सम्मानित करेगा. दोनों ने ही जेएनयू से पढ़ाई की है.
जेएनयू की कार्यकारी परिषद ने वित्त मंत्री सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर को सम्मानित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने बताया कि इस साल अगस्त में होने वाले दीक्षांत समारोह में उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
सीतारमण ने जेएनयू से एमए और एमफिल की डिग्री हासिल की है, वहीं जयशंकर ने यहां से एम फिल और पीएचडी की पढ़ाई की है.
विश्वविद्यालय में आलूमिनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये दोनों ही पूर्व छात्र हैं और इस मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
सीतारमण ने स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अपने एमए और एम फिल डिग्री के लिए क्रमशः अध्ययन किया.
वहीं, एस जयशंकर ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अध्ययन किया, जहां उन्होंने परमाणु डिप्लोमा में विशेषज्ञता के साथ एम फिल और डॉक्टोरल शोध पूरा किया.