ETV Bharat / bharat

नजरबंद फारूक व उमर अब्दुल्ला को राहत, कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही नजरबंद चल रहे राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों- फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला के लिए राहत की खबर है। दरअसल राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल को दोनों नेताओं से मुलाकात की अनुमति प्रदान कर दी है। एनसी जम्मू संभाग का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को लगभग दो माह से हिरासत में रखे गये फारूक और उमर से मिलने जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत राज्यपाल मलिक से इजाज़त मांगी थी. जानें विस्तार से...

रचनात्मक चित्र
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:57 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू संभाग के प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से रविवार को मुलाकात करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगभग दो माह पहले हिरासत में ले लिया गया था, जब केंद्र सरकार ने राज्य से धारा 370 हटाने का फैसला किया था.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया, 'पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार की सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे.'

दरअसल राणा ने इस बाबत राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इजाज़त मांगी थी.

मंटू ने बताया कि दो दिन पहले पार्टी के जम्मू संभाग के जिला अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की आकस्मिक बैठक में फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने का फैसला लिया गया था.

हालांकि जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं.

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में DC ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, 14 घायल

गौरतलब है कि डॉ फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को 4 अगस्त, 2019 से हिरासत में रखा गया है, जबकि जम्मू प्रांत में पार्टी के प्रमुख नेताओं के आंदोलन पर प्रतिबंध लगाया गया था.

हालांकि बुधवार की शाम को जम्मू स्थित नेताओं पर प्रतिबंध हटा लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि फारूक (81) श्रीनगर के अपने घर में नजरबंद हैं, जबकि उनके बेटे उमर को राज्य अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू संभाग के प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से रविवार को मुलाकात करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगभग दो माह पहले हिरासत में ले लिया गया था, जब केंद्र सरकार ने राज्य से धारा 370 हटाने का फैसला किया था.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया, 'पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार की सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे.'

दरअसल राणा ने इस बाबत राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इजाज़त मांगी थी.

मंटू ने बताया कि दो दिन पहले पार्टी के जम्मू संभाग के जिला अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की आकस्मिक बैठक में फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने का फैसला लिया गया था.

हालांकि जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं.

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में DC ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, 14 घायल

गौरतलब है कि डॉ फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को 4 अगस्त, 2019 से हिरासत में रखा गया है, जबकि जम्मू प्रांत में पार्टी के प्रमुख नेताओं के आंदोलन पर प्रतिबंध लगाया गया था.

हालांकि बुधवार की शाम को जम्मू स्थित नेताओं पर प्रतिबंध हटा लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि फारूक (81) श्रीनगर के अपने घर में नजरबंद हैं, जबकि उनके बेटे उमर को राज्य अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया है.

Intro:Body:

Delegation of former legislators to leave for Srinagar tomorrow



 

JAMMU OCTOBER 05- Jammu and Kashmir Government has allowed a delegation of National Conference from the Jammu Province to meet party President Dr Farooq Abdullah and Vice President Mr Omar Abdullah, who are currently under detention.





“The delegation led by Provincial President Mr Devender Singh Rana and comprising former party legislators will leave by Indigo flight from Jammu tomorrow, the 6th October 2019 in the morning”, National Conference spokesperson said here this afternoon.





The spokesperson Mr.Madan Mantoo said that the government conveyed permission to the request made by the Provincial President Mr Rana to Governor Mr Satya Pal Malik on Thursday last evening.





He said the decision to meet Dr Farooq Abdullah and Mr Omar Abdullah had been taken at an emergent meeting of the senior functionaries and district presidents of the Jammu Province two days ago, soon after restrictions on the movement of Jammu based National Conference leaders had been lifted. 





Dr Farooq Abdullah, Mr Omar Abdullah and scores of National Conference leaders in the Kashmir Valley had been detained on August 4, 2019 while restrictions were imposed on the movement of prominent party leaders in the Jammu province. However, the restrictions on the Jammu based leaders were lifted on the evening of Wednesday.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.