कश्मीर : पिछले साल जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित कर दिया. नव गठित दोनों केंद्रशासित प्रदेशों के लिए यह गणतंत्र दिवस था. दोनों प्रदेशों में आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया.
उपराज्यपाल जी. सी. मुर्मू ने जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वज फहराया गया.
प्राधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश की मोबाइल सेवाओं पर शाम तक रोक लगा दी थी.
पढ़ें : बीएसएफ के 51 अधिकारी पुलिस पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां उपराज्यपाल के सलाहकार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, लेकिन मुख्यधारा के अधिकतर नेता इससे दूर रहे.