ETV Bharat / bharat

जेजे मेडिकल कॉलेज: छात्राओ ने ‘छोटी स्कर्ट’ ना पहनने के फरमान के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:54 AM IST

महाराष्ट्र के जेजे मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने छोटी स्कर्ट ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ प्रदर्शन किया. अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया.

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई. महाराष्ट्र के सरकारी जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने ‘‘छोटी स्कर्ट’’ ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के जरिए अधिकारी ‘मोरल पुलिसिंग’ की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने 21 मार्च को होली के एक कार्यक्रम के बाद ये निर्देश जारी किए. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के परिसर में कुछ युवाओं ने हंगामा मचाया और अभद्र व्यवहार किया था.

अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने रविवार को टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: मातृभाषा मौलिक विचारों की स्पष्ट अभिव्यक्ति में करती है मदद: उपराष्ट्रपति

एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने फेसबुक और छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर इन निर्देशों को विस्तार से बताने वाले पोस्ट साझा किए.

इस बारे में संस्थान के डीन डॉ अजय चंदनवाले ने कहा ‘‘छात्राओं से अपेक्षा है कि वे उचित परिधान पहनें. विद्यार्थियों के लिए मेरा यही संदेश है. होली के कार्यक्रम में कुछ हंगामा हुआ इसलिए हमने कड़े कदम उठाने का फैसला किया.’’

उन्होंने कहा ‘‘अगर (विद्यार्थियों को) कोई आपत्ति है तो हम उनका पक्ष सुनेंगे और यथोचित कदम उठाए जाएंगे.’’

मुंबई. महाराष्ट्र के सरकारी जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने ‘‘छोटी स्कर्ट’’ ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के जरिए अधिकारी ‘मोरल पुलिसिंग’ की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने 21 मार्च को होली के एक कार्यक्रम के बाद ये निर्देश जारी किए. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के परिसर में कुछ युवाओं ने हंगामा मचाया और अभद्र व्यवहार किया था.

अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने रविवार को टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: मातृभाषा मौलिक विचारों की स्पष्ट अभिव्यक्ति में करती है मदद: उपराष्ट्रपति

एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने फेसबुक और छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर इन निर्देशों को विस्तार से बताने वाले पोस्ट साझा किए.

इस बारे में संस्थान के डीन डॉ अजय चंदनवाले ने कहा ‘‘छात्राओं से अपेक्षा है कि वे उचित परिधान पहनें. विद्यार्थियों के लिए मेरा यही संदेश है. होली के कार्यक्रम में कुछ हंगामा हुआ इसलिए हमने कड़े कदम उठाने का फैसला किया.’’

उन्होंने कहा ‘‘अगर (विद्यार्थियों को) कोई आपत्ति है तो हम उनका पक्ष सुनेंगे और यथोचित कदम उठाए जाएंगे.’’

SHOTLIST:
RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
ASSOCIATED PRESS – AP CLIENTS ONLY
Mexico City – 24 March 2019
1. Man with puppet dressed as doctor parading
2. Participates of parade holding their puppets
3. Various parade in front the national palace
4. Teddy bear puppet parading
5. Family watching the parade
6. SOUNDBITE (Spanish): Lety Flores, spectator
"It is a bit of giving greater emphasis to the imagination of both adults and children."
7. People carrying colourful puppets and parading
8. Puppeteer making monkey puppet walk
9. Monkey puppet dancing
10. Top shot of puppets arriving at the National Culture's museum
11. SOUNDBITE (Spanish): Sergio Aguilera, puppeteer and UNIMAS member (International Marionette Union)
"It comes from the world of fantasy. The puppet's essence is not realistic, it is always synthesising, it is always trying to communicate the ideas with simplicity and clarity the universal ideas of peace and fraternity."
12. Puppet of dog playing with a child
13. Puppeteer singing Christmas song with his dog puppet by his side
14. Various of girls playing with puppets
15. People with puppets parading in front of the Zocalo square
STORYLINE:
PUPPETS AND THEIR PUPPETEERS TAKE TO THE STREETS IN MEXICO CITY
Green dragons, singing dogs and dancing monkeys took to the streets of Mexico City on Sunday (24 MARCH 2019).
The puppets and their puppeteers handling them were part of the World Puppetry Day celebrations.
Puppeteer Sergio Aguilera said the marionette art form derives from the world of fantasy, where the puppets share ideas of peace and brotherhood.
In this fantasy world, all ages are welcome, said Lety Flores, who came out to see the parade.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.