नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 14 वर्षीय स्कूली छात्रा अयाना कोहली द्वारा लिखित किताब का विमोचन किया. यह किताब अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर लिखी गई है. किताब का शीर्षक ' इन द टाइम्स ऑफ आर्टिकल 370' है.
इस मौके पर किताब की लेखिका अयाना ने कहा 'पिछले दो महीनों में, मैंने देशभर में यात्रा की है. मैं अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के निर्णय के बारे में कह सकती हूं कि प्रत्येक भारतीय ने इस फैसले का जश्न मनाया.
वहीं, भाजपा नेता ने छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि अयाना ने जो काम किया है, वो सरहानीय है. उन्होंने इस किताब में उस समय के एतिहासिक फैक्ट को पेश किया है, जब वो पैदा भी नहीं हुई थी. इससे पता चलता है कि वो मानसिक तौर पर कितनी मजबूत हैं.
पढ़ें - शेहला रशीद का चुनावी राजनीति से संन्यास, J-K में BDC चुनाव का विरोध
बता दें कि बीते 5 अगस्त को सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया गया था.
अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल था.