नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिले में दो पुलों देविका और पुनेजा का एक आनलाइन उद्घाटन किया.
10 मीटर लंबे देविका पुल का उद्घाटन करने के बाद सिंह ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के यातायात मुद्दों का समाधान हो जाएगा और इससे सेना के काफिले और वाहनों को आसानी से गुजरने में मदद मिलेगी.
सिंह ने लगभग एक साल के इस पुल का निर्माण किया है. सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को इसके निर्माण के लिए लॉकडाउन, श्रम की कमी जैसी कई चुनौतियों पर काबू पाने का श्रेय दिया. सिंह ने कहा पिछले बुनियादी ढांचा बाधाओं को कम करने के लिए बीआरओ ने प्रसिद्ध अटल सेतु केबल ब्रिज सहित 200 से अधिक पुलों का निर्माण किया है.
इस बीच उन्होंने बीआरओ द्वारा निर्मित 50 मीटर लंबे पुनेजा पुल का भी उद्घाटन किया.
पढ़ें- आपातकाल को लेकर मोदी-शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- नहीं बदली मानसिकता
उन्होंने पिछले 5-6 वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकासात्मक परियोजनाओं और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई अल्टीट्यूड औषधीय पौधे और मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक नए विकास के प्रतिमान को दर्शाता है.