ETV Bharat / bharat

झारखंड विस चुनाव : गृह मंत्रालय से 90 सीएपीएफ, पुलिस कम्पनियों की तैनाती को मंजूरी - झारखंड पुलिस

गृह मंत्रालय ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 9 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती को मंजूरी दी है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 34 अधिकारियों को तैनात किये जाने की बात कही है. जानें पूरा विवरण...

झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग में काम करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों को राज्य में 81 सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती का भी आदेश दिया है.

गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएसएफ) की कुल 90 कम्पनियां राज्य में चुनाव के दौरान तैनात की जाएंगी. इनमें 70 कम्पनियां केंद्रीय बलों से हैं. राज्य के कुछ जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं.

आदेश में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से 15 कम्पनियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से 13, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 12, और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से 10-10 कम्पनियों को जल्द राज्य में तैनात किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जल्द चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है. आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाई और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 20 कम्पनियों की भी चुनाव के दौरान तैनाती होगी.

इसे भी पढे़ं - शाह और नड्डा के साथ ओम माथुर की बैठक, कहा- झारखंड में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

इन बलों की प्रत्येक कम्पनी में करीब 100 कर्मी होते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची में स्थित सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) इन टुकड़ियों के लिए संयोजक होंगे और राज्य सरकार के अधिकारी और चुनाव आयोग उन्हें सहयोग करेगा.

(पीटीआई इनपुट)

नई दिल्ली : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग में काम करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों को राज्य में 81 सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती का भी आदेश दिया है.

गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएसएफ) की कुल 90 कम्पनियां राज्य में चुनाव के दौरान तैनात की जाएंगी. इनमें 70 कम्पनियां केंद्रीय बलों से हैं. राज्य के कुछ जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं.

आदेश में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से 15 कम्पनियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से 13, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 12, और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से 10-10 कम्पनियों को जल्द राज्य में तैनात किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जल्द चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है. आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाई और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 20 कम्पनियों की भी चुनाव के दौरान तैनाती होगी.

इसे भी पढे़ं - शाह और नड्डा के साथ ओम माथुर की बैठक, कहा- झारखंड में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

इन बलों की प्रत्येक कम्पनी में करीब 100 कर्मी होते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची में स्थित सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) इन टुकड़ियों के लिए संयोजक होंगे और राज्य सरकार के अधिकारी और चुनाव आयोग उन्हें सहयोग करेगा.

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL75
POLLS-JHARKHAND
90 CAPF, police companies, 34 IRS officers okayed for J'khand polls
         New Delhi, Oct 29 (PTI) More than 9,000 police and paramilitary troops will be deployed for conducting the forthcoming assembly polls in Jharkhand, officials said on Tuesday.
         The Election Commission has also ordered deployment of 34 Indian Revenue Service (IRS) officers, working in the Income Tax Department, as expenditure observes for the 81 seats of the state.
         A recent Union Home Ministry order accessed by PTI said a total of 90 companies, 70 from the central forces, will be deployed for conducting the polls in the state that has some districts affected by Naxal violence.
         The order said 15 companies of the Border Security Force (BSF), 13 from the Indo-Tibetan Border Police (ITBP), 12 from the Central Reserve Police Force (CRPF) and 10 each from the Central Industrial Security Force (CISF), Sashastra Seema Bal (SSB) and Railway Protection Force (RPF) will soon be inducted into the state for the election process.
         The EC, they said, is soon expected to announce the poll schedule.
         Twenty companies of various Jharkhand police units and the India Reserve Battalions (IRBs) will also be deputed for the elections, the order said.
         Each company of these forces has about 100 personnel.
         CRPF's Inspector General (IG) based in Jharkhand's capital city Ranchi will be the coordinator for these deployments and will be assisted by state government authorities and the EC, a senior official said.
         Meanwhile, the EC has deployed a total of 34 IRS officers as expenditure observers for these polls with an aim to check use of black money and illegal inducements to voters.
          The officers are working in the I-T Department and they have been cleared for poll duty by the Central Board of Direct Taxes (CBDT), which frames policy for the department, an EC official said.
         The EC will hold a briefing for these observers in Delhi on November 2, he added. PTI NES
KJ
KJ
10292148
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.