मंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता अमरनाथ शेट्टी का सोमवार को उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया.
शेट्टी 80 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
ईमानदार नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले शेट्टी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1965 में की थी। वह मूदबिद्री निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार ... 1983, 1987 और 1994 में विधायक निर्वाचित हुए.
वह जनता दल सरकार में पर्यटन एवं धार्मिक मंत्री थे। बाद में लगातार दो बार कांग्रेस के उम्मीदवार से हारने के बाद उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.