नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार ने कहा है कि इस बार के चुनाव में कुछ नेताओं ने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं. इसमें आजम खान सबसे पहले आते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे बयान उन्होंने दिए, इसका जवाब जनता आजम खान को देगी.
जयाप्रदा ने कहा कि 2019 के चुनाव के बयानों ने अपनी तमाम सीमाएं लांघ दी हैं और ऐसे लोग जो महिलाओं की इज्जत तक नहीं कर सकते वो जनता की इज्जत क्या करेंगे. गौरतलब है कि जयाप्रदा फिल्म अभिनेत्री भी रह चुकी हैं. वे आज नई दिल्ली में बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं.
जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान के बयान के बाद रामपुर का चुनाव उनके लिए एक बुरे सपने जैसा हो गया. जनता उनका साथ देगी और पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पिछली बार से ज्यादा सीटें आएंगी.
पढ़ेंः 'अपनी बेटी या बहन के लिए भी ऐसा ही कहेंगे आज़म खान'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को आम आदमी का भी आत्मसम्मान बढ़ाया है और इस पार्टी में उन्हें भी बहुत सम्मान मिला है और वो चाहती हैं कि इस बार ही नहीं बल्कि बार-बार पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री बने.
जयाप्रदा ने कहा कि कलाकारों की एक फैन फॉलोइंग होती है और यहां से जाकर सभी कलाकार लोगों को अपील करेंगे कि चुनाव के जो चरण बचे हैं उनमें नरेंद्र मोदी को ही वोट करे.
जया प्रदा समेत और भी कलाकर रविवार को भाजपा के बुलावे पर बीजेपी मुख्यालय आए थे. यहां उन्होंने जनता से अपील की कि वह दुबारा मोदी सरकार को जिताएं.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि वो एक बार नहीं बार -बार मोदी सरकार को ही लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में कलाकारों को बहुत सम्मान मिला है और इस माध्यम से वह कोशिश करेंगी कि लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताये.
मालिनी अवस्थी ने कहा कि 'अभी चुनाव के कई और चरण बाकी है और वह बाहर जाकर लोगों से अपील करेंगी की राष्ट्रहित और देश की सेना का मान और गौरव बढाने वाली मोदी सरकार को ही दोबारा वोट करें.'
इसके साथ ही मौजूद फ़िल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने भी मोदी सरकार की सराहना की. उन्होंने मोदी सरकार के दोबारा पूर्ण बहुमत से जीतने की कामना की.