नई दिल्लीःभारत-बांग्लादेश संबंधों को प्रोत्साहन देते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि बांग्लादेश के चैनल बीटीवी वर्ल्ड को दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाया जाएगा. जिससे हमारे देश में दर्शक यह चैनल दूरदर्शन पर देख सकेंगे. इसके साथ ही डीडी इंडिया चैनल बांग्लादेश में भी उपलब्ध होगा.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार अपने पड़ोसियों समेत साउथ ईस्ट एशिया के देशों के साथ संबंधों को और मजबूत कर रही है. हाल में बांग्लादेश और साउथ कोरिया के साथ एक समझौता हुआ है, जिसके तहत उनके सरकारी प्लेटफॉर्म पर डीडी इंडिया दिखाया जाएगा.
इसी तरह कोरियन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस डीडी इंडिया पर देखने के लिए उपलब्ध होगी और ठीक इसी तरह कोरिया के लोग भी डीडी इंडिया देख पाएंगे.
जावड़ेकर ने कहा कि यह सहयोग और देशों के साथ भी बनता जाएगा.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि किस मंत्रालय ने रियलिटी शोज में छोटे बच्चों से इनएप्रोप्रियेट यानी कि उनके उम्र के मुताबिक एक्ट नहीं कराए जाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं
और अब किसी भी रियलिटी शोस में बच्चों को इस तरह के कोई भी विकल्प दिए जाएंगे तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.
पढ़ेंः 'एक देश एक चुनाव' : भारतीय मतदाता संगठन ने किया स्वागत
जावड़ेकर ने आगे कहा कि रियलिटी शोस में बच्चों से पर इमोशनल अत्याचार किया जाता है, उस पर भी मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई भी टीवी शोस इस तरह के एक्शन दिखाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूरे विश्व में 21 जून को मनाए जाने वाले योगा दिवस पर भी जावड़ेकर ने अपनी बात रखी.
जावड़ेकर ने कहा इस मौके पर हमने मीडिया के सम्मान के लिए एक योजना बनाई है. चाहे रेडियो हो या टीवी जो भी अपने माध्यम से योगा का प्रचार करेंगे, उनको मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा.