ETV Bharat / bharat

बहनों के लिए देवदूत बन कर आए जवान, बस्तर के इन जवानों को सलाम

सुकमा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपनी कलाइयां सूनी रखकर बहनों को उनके भाइयों से मिलाने के लिए देवदूत साबित हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सुकमा के जवान ने नदी पर मानव श्रृंखला बनाई
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:16 AM IST

सुकमा: रक्षा का वचन तो सब देते हैं लेकिन ये जवान सच में देवदूत बन कर बहनों की रक्षा के लिए बाढ़ के पानी से भरे नदी में उतर आए. ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे और उसकी बहन उस तक सकुशल पहुंच जाए.

सुकमा में नदी पार कराते जवान

सुकमा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपनी कलाइयां सूनी रखकर बहनों को उनके भाइयों से मिलाने के लिए देवदूत साबित हुए हैं.

रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने जा रही बहनों के लिए बाढ़ का पानी रोड़ा बन गया, बस क्या था ये जवान बहनों की परेशानी को देखते ही बाढ़ के पानी से भरे पुल में उतर गए और मानव श्रृंखला बनाकर बहनों को नदी पार कराया.

पानी में उतरे जवान
बस्तर समेत जिले में हुई भारी बारिश से आज भी कई नदी-नाले उफान पर है. उसकी वजह से अंदुरूनी इलाकों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है. गुरुवार को सुकमा के गादीरास में बहने वाली मलगेर नदी पर बना पुल बाढ़ के पानी में डूब गया था. इसकी वजह से ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी.

बहनों को कराया रास्ता पार
जिला बल और सीआरपीएफ वाहिनी के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को पुल पार कराया. जवानों ने छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांध दी और फिर उसे पकड़कर खड़े हो गए. ताकि लोग बिना किसी डर के आसानी से रास्ते का अंदाजा लगाकर पुल को पार सकें.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाए सरकार : मायावती

सीआरपीएफ के अधिकारी कपिल देव ने बताया कि रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए कई महिलाएं नदी के उस पार खड़ी थी. महिलाओं की परेशानी को देखते हुए जवानों ने नदी पर मानव श्रृंखला बनायी और महिलाओं को पार कराया.

सुकमा: रक्षा का वचन तो सब देते हैं लेकिन ये जवान सच में देवदूत बन कर बहनों की रक्षा के लिए बाढ़ के पानी से भरे नदी में उतर आए. ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे और उसकी बहन उस तक सकुशल पहुंच जाए.

सुकमा में नदी पार कराते जवान

सुकमा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपनी कलाइयां सूनी रखकर बहनों को उनके भाइयों से मिलाने के लिए देवदूत साबित हुए हैं.

रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने जा रही बहनों के लिए बाढ़ का पानी रोड़ा बन गया, बस क्या था ये जवान बहनों की परेशानी को देखते ही बाढ़ के पानी से भरे पुल में उतर गए और मानव श्रृंखला बनाकर बहनों को नदी पार कराया.

पानी में उतरे जवान
बस्तर समेत जिले में हुई भारी बारिश से आज भी कई नदी-नाले उफान पर है. उसकी वजह से अंदुरूनी इलाकों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है. गुरुवार को सुकमा के गादीरास में बहने वाली मलगेर नदी पर बना पुल बाढ़ के पानी में डूब गया था. इसकी वजह से ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी.

बहनों को कराया रास्ता पार
जिला बल और सीआरपीएफ वाहिनी के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को पुल पार कराया. जवानों ने छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांध दी और फिर उसे पकड़कर खड़े हो गए. ताकि लोग बिना किसी डर के आसानी से रास्ते का अंदाजा लगाकर पुल को पार सकें.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाए सरकार : मायावती

सीआरपीएफ के अधिकारी कपिल देव ने बताया कि रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए कई महिलाएं नदी के उस पार खड़ी थी. महिलाओं की परेशानी को देखते हुए जवानों ने नदी पर मानव श्रृंखला बनायी और महिलाओं को पार कराया.

Intro:बहनों के लिए देवदूत बनकर आये जवान, बाढ़ के पानी से भरे पुल पर बनाई मानव श्रृंखला

सुकमा. रक्षाबंधन पर्व पर एक बार फिर सुरक्षाबल के जवान देवदूर बनकर सामने आए है. रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने आ रही बहनों के लिए बाढ़ का पानी रोड़ा बन गया, बस क्या था जवानों ने बहनो की परेशानी को देखते ही बाढ़ के पानी से भरे पुल में उतर गए और मानव श्रृंखला बनकर बहनों को नदी पार कराया।

एक ओर जहां पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व मना रहे है वहीं दूसरी तरफ सुकमा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपनी कलाईयां सुनी रखकर बहनों को उनके भाईयों से मिलाने में देवदूत साबित हो रहे हैं.

बस्तर समेत जिले में हुई भारी बारिश से आज भी कई नदी-नाले उफाल लर है. जिसकी वजह से अंदुरुनी इलाकों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है.Body:गुरुवार को सुकमा के गादीरास में बहने वाली मलगेर नदी पर बना पुल बाढ़ के पानी में डूब गया था. जिसकी वजह से ग्रामीणों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी. जिला बल और सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को पुल पार कराया. जवानों एक छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांध दी और फिर उसे पकड़कर खड़े हो गए. ताकि लोग बिना किसी डर के आसानी से रास्ते का अंदाजा लगाकर पुल को पार सकें.Conclusion:सीआरपीएफ के अधिकारी कपिल देव ने बताया कि पुल पर पानी होने की वजह से लोगों को नदी पार करने में परेशानी हो रही थी. रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए कई महिलाएं नदी के उसपार खड़ी थी. महिलाओं की परेशानी को देखते हुए जवानों ने नदी लर मानव श्रृंखला बनाया ऑयर महिलाओं को पार कराया. सीआरपीएफ हमेशा देश की सेवा करने में लिये तत्पर है.

बाइट : कपिल देव, सीआरपीएफ अधिकारी...
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.