ETV Bharat / bharat

बाबर कादरी हत्या मामला : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के नामी वकील बाबर कादरी की बीते 24 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Babar Qadri
Babar Qadri
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पहले से ही अन्य अपराधों के लिए श्रीनगर की केंद्रीय जेल में बंद हैं.

बाबर कादरी को 24 सितंबर को श्रीनगर के हवाल इलाके में उनके आवास पर दो लोगों ने गोली मार दी थी. नकाबपोश दो लोग क्लाइंट बनकर उनके घर में घुसे थे. कादरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

पांचों आरोपियों को इस साल 24 सितंबर को कादरी की हत्या के एक दिन बाद गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी का नेतृत्व एसपी हजरतबल कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच टीम ने सेंट्रल जेल से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके लिए उन्हें अदालत की अनुमति लेनी पड़ी.

दोनों की पहचान कुपवाड़ा के मुनीर अजीज और श्रीनगर के तौसीफ अहमद शाह के रूप में की गई है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य की पहचान खानयार से शाहिद शफी मीर, नौहट्टा के जाहिद फारूक और आसिफ भट के रूप में की गई है.

पढ़ें :- बाबर कादरी मर्डर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परिवार से की मुलाकात

पुलिस ने कहा कि वारदात के दौरान बाबर कादरी के परिजनों ने अपराधियों को देखा था. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने अपराधियों की पहचान की. फिलहाल 22 दिसंबर तक के लिए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान शाहिद, जाहिद और आसिफ ने बताया कि उन्होंने मुनीर और तौसीफ के कहने पर बाबर की हत्या की.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पहले से ही अन्य अपराधों के लिए श्रीनगर की केंद्रीय जेल में बंद हैं.

बाबर कादरी को 24 सितंबर को श्रीनगर के हवाल इलाके में उनके आवास पर दो लोगों ने गोली मार दी थी. नकाबपोश दो लोग क्लाइंट बनकर उनके घर में घुसे थे. कादरी को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

पांचों आरोपियों को इस साल 24 सितंबर को कादरी की हत्या के एक दिन बाद गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी का नेतृत्व एसपी हजरतबल कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच टीम ने सेंट्रल जेल से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके लिए उन्हें अदालत की अनुमति लेनी पड़ी.

दोनों की पहचान कुपवाड़ा के मुनीर अजीज और श्रीनगर के तौसीफ अहमद शाह के रूप में की गई है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य की पहचान खानयार से शाहिद शफी मीर, नौहट्टा के जाहिद फारूक और आसिफ भट के रूप में की गई है.

पढ़ें :- बाबर कादरी मर्डर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परिवार से की मुलाकात

पुलिस ने कहा कि वारदात के दौरान बाबर कादरी के परिजनों ने अपराधियों को देखा था. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने अपराधियों की पहचान की. फिलहाल 22 दिसंबर तक के लिए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान शाहिद, जाहिद और आसिफ ने बताया कि उन्होंने मुनीर और तौसीफ के कहने पर बाबर की हत्या की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.