ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना जांच : जम्मू-कश्मीर में ज्यादा एक्टिव केस, लेकिन जांच में प्रदेश सबसे आगे

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 लाख से अधिक हो चुका है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक (50 हजार से अधिक) कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. प्रदेश में रोजाना हजारों पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भी 1600 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि प्रदेश के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि पॉजिटिव मामलों की जांच दर कश्मीर में सबसे अधिक है.

corona
corona
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:13 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:52 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बिजली और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 1668 तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि 1374 मामले कश्मीर डिवीजन में, जबकि जम्मू डिवीजन में 294 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि उन्होंने सबसे तेज गति से परीक्षण किए जाने की बात भी कही.

कंसल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोरोना परीक्षण दर 10,000 प्रति मिलियन से अधिक है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का परीक्षण दर पूरे देश में सबसे अधिक है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 836 है, जिसमें से 620 कश्मीर डिवीजन में हैं. कंसल ने बताया कि जम्मू डिवीजन में 216 कोरोना केस एक्टिव हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी रिकवरी दर 48-50% के आसपास अच्छी रही है, जबकि प्रदेश में 23 मौतें हुई हैं.

रोहित कंसल ने कहा कि सोमवार को 47 नए मामले रिपोर्ट किए गए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 33 और जम्मू प्रांत में 14 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कंसल ने बताया कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में किसी मरीज के ठीक होने की रिपोर्ट नहीं मिली है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण की जांच के बारे में रोहित कंसल ने कहा, हमने लगभग 10 हफ़्ते पहले कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाना और परीक्षण करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन की मदद से सोमवार (25 मई) तक 1.30 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बिजली और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 1668 तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि 1374 मामले कश्मीर डिवीजन में, जबकि जम्मू डिवीजन में 294 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. हालांकि उन्होंने सबसे तेज गति से परीक्षण किए जाने की बात भी कही.

कंसल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोरोना परीक्षण दर 10,000 प्रति मिलियन से अधिक है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का परीक्षण दर पूरे देश में सबसे अधिक है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 836 है, जिसमें से 620 कश्मीर डिवीजन में हैं. कंसल ने बताया कि जम्मू डिवीजन में 216 कोरोना केस एक्टिव हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी रिकवरी दर 48-50% के आसपास अच्छी रही है, जबकि प्रदेश में 23 मौतें हुई हैं.

रोहित कंसल ने कहा कि सोमवार को 47 नए मामले रिपोर्ट किए गए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 33 और जम्मू प्रांत में 14 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कंसल ने बताया कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर में किसी मरीज के ठीक होने की रिपोर्ट नहीं मिली है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण की जांच के बारे में रोहित कंसल ने कहा, हमने लगभग 10 हफ़्ते पहले कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाना और परीक्षण करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन की मदद से सोमवार (25 मई) तक 1.30 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.