श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से सटे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास, बीएसएफ के जवानों ने 22 नवंबर की रात कुछ संदिग्ध मूवमेंट देखे.
सैनिकों ने संदिग्ध मूवमेंट दिखने के बाद कार्रवाई शुरू की. दूसरी तरफ से फायरिंग होने लगी. इसके बाद काफी समय तक गोलीबारी हुई. बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर मुथु कृष्णन ने ईटीवी भारत को इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने आगे कहा कि भारी बर्फबारी के कारण सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, हालांकि आगे कार्रवाई जारी रहेगी.
उन्होंने कहा, सेना और बीएसएफ संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में शामिल हैं. पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है.
बता दें कि जम्मू शहर के बाहरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियारों और गोला-बारद का भारी जखीरा ले जा रहे थे. मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा नगरोटा के बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों के वाहन को रोकने के बाद शुरू हुई.