ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:08 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए तगड़े भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के कटरा और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

2. मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है.

3. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.

4. विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया.

5. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,900 को पार कर गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 19 हजार नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.

6. सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं.

7. ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी ने हैशटैगस्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की शुरुआत की थी.

8. तमिलनाडु : राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपी तूतीकोरिन केस की जांच

तमिलनाडु के तूतीकोरिन केस में पुलिस की बर्बरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई. विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

9. पश्चिम बंगाल : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

पश्चिम बंगाल में आसनसोल के फर्नीचर गोदाम में आग लग गई है. मौके पर तीन फायर टेंडर मौजूद हैं.

10. पीएम मोदी आज शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए तगड़े भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के कटरा और डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

2. मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है.

3. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.

4. विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया.

5. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,900 को पार कर गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 19 हजार नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.

6. सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं.

7. ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी ने हैशटैगस्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की शुरुआत की थी.

8. तमिलनाडु : राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपी तूतीकोरिन केस की जांच

तमिलनाडु के तूतीकोरिन केस में पुलिस की बर्बरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई. विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

9. पश्चिम बंगाल : फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

पश्चिम बंगाल में आसनसोल के फर्नीचर गोदाम में आग लग गई है. मौके पर तीन फायर टेंडर मौजूद हैं.

10. पीएम मोदी आज शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.