ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद - JK admin starts amarnath yatra preparations

कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रही अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पैदल पथ चौड़ा करने का निर्देश दिया है.

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशास
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशास
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:10 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख लोग शामिल होंगे. प्रशासन के निर्देश के अनुसार पैदल पथ पर बालटाल से सीमेंट की टाइलें लगाई जाएंगी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की दसवीं बैठक में यह निर्देश जारी किए गए.

वार्षिक तीर्थयात्रा, अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग पर और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे रास्ते पर जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में रक्षा बंधन तक चलती है.

अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम ने दोनों रास्तों पर मार्ग के उन्नति करण की स्थिति की भी समीक्षा की.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अस्थायी शिविर, आश्रय स्थल, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिविरों के साथ विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, प्रकाश, एलपीजी, राशन दवा और मोबाइल संपर्क की व्यवस्था की भी समीक्षा की.

अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख लोग शामिल होंगे. प्रशासन के निर्देश के अनुसार पैदल पथ पर बालटाल से सीमेंट की टाइलें लगाई जाएंगी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की दसवीं बैठक में यह निर्देश जारी किए गए.

वार्षिक तीर्थयात्रा, अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग पर और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे रास्ते पर जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में रक्षा बंधन तक चलती है.

अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम ने दोनों रास्तों पर मार्ग के उन्नति करण की स्थिति की भी समीक्षा की.

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अस्थायी शिविर, आश्रय स्थल, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिविरों के साथ विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, प्रकाश, एलपीजी, राशन दवा और मोबाइल संपर्क की व्यवस्था की भी समीक्षा की.

अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.