नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने 15 दिसंबर को हुई पुलिस कार्रवाई में चोटिल हुए छात्रों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है और उनके इलाज का पूरा खर्चा विश्वविद्यालय प्रशासन उठाएगा.
परिजनों को दिया भरोसा
जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस दौरान पुलिस कार्रवाई में एक आंख खो देने वाले छात्र मिन्हाजुद्दीन और उनके परिवार से भी मुलाकात की. उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया और कहा कि जामिया एक परिवार है जिसके किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो पूरा जामिया परिवार उसके साथ खड़ा रहता है.
वहीं सफदरजंग में इलाज के लिए भर्ती छात्र एजाज के परिवार से भी मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने एजाज के पिता सहबजाद हुसैन को हिम्मत दी.
पढ़ें : CAA विरोध के चलते US ने जारी किया परामर्श- भारत यात्रा से बचें अमेरिकी नागरिक
बता दें कि जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने केवल एजाज और मिन्हाज़ुद्दीन से ही मुलाकात नहीं कि बल्कि 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई में घायल हुए कई छात्रों का वीडियो कॉल के जरिए हाल जाना. और उन्हें आश्वासन दिलाया कि इस मुश्किल समय में पूरा जामिया परिवार उनके साथ खड़ा है. छात्रों के इलाज का पूरा खर्च विश्वविद्यालय वहन करेगा.