ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के पांच जिलों में गंभीर जल संकट, जनभागीदारी न होने पर बढ़ सकती है परेशानी - जलशक्ति अभियान

वर्तमान केन्द्रीय सरकार जलशक्ति मंत्रालय पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके तहत केन्द्रीय नोडल अधिकारी एसपी सिंह जलशक्ति अभियान का तेलंगाना में कार्य निरीक्षण किया है. इस मुद्दे पर एसपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:52 AM IST

हैदराबाद: जलशक्ति अभियान वर्तमान केन्द्रीय सरकार की प्राथमिकता में है. तेलंगाना दौरे पर आएं केन्द्रीय नोडल अधिकारी एसपी सिंह जलशक्ति मंत्रालय का कार्य निरीक्षण किया है. इस मुद्दे पर एसपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. एसपी सिंह चाहते हैं की हर कोई जल संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लें. पानी सभी की जीवन रेखा है. पढ़ें बातचीत के खास अंश

तेलंगाना में जल संरक्षण और जल प्रबंधन के विकास कार्य की स्थिति पर एसपी सिंह ने बताया कि,'पूरे देश में जलशक्ति अभियान के तहत जल अनुमंडलों का चयन किया गया है.जिसमें तेलंगाना के पांच जिलों में ऐसे मंडल है जो देश के 1600 चिन्हित जलमंडल में से हैं. इन सभी मंडल में केन्द्र सरकार की एक टीम जिला प्रशासन के साथ में जाती है और वहां आकलन करती है.

एसपी सिंह से बातचीत

उन्होंने बताया,' हम यहां करीमनगर में पिछले तीन दिनों से पांच मंडल गए और जिला प्रशासन ने यहां जल संरक्षण के लिए क्या किया है वह देख रहे है. जल संरक्षण और जल प्रबंधन के अलग-अलग तरीके है जैसे कहीं भूमिजल संग्रहण,कहीं बांध, कहीं तालाब और पौधारोपण हुआ है लेकिन सबका लक्ष्य एक ही है कि जल संरक्षण और जल प्रबंधन कैसे हो.

पढ़ें-बिहार सरकार से निराश हुए कटिहार के लोग, खुद शुरू किया पुल निर्माण

एसपी सिंह ने कहा कि तेलंगाना के पांच जिले जल अभाव से ग्रसित हैं और हम यह पहल नहीं करेंगे तो यह परेशानी और बढ़ती जाएगी. इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठा रही है ताकि पानी की किल्लत नही हो और प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सके. हम यही तीन दिन घूमकर देखे क्या-क्या काम हो रहा है,क्या हो चुका है और क्या योजना है.'

उन्होंने कहा 'हमारा मुख्य उद्देश्य इस अभियान में जनभागीदारी का है. इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो. और राज्य में पहले से तमाम योजनाएं चल रही है जैसे सिंचाई और जल संरक्षण को लेकर, सभी को एक साथ मिलकर जलशक्ति अभियान पर केन्द्रित करना है.'

हैदराबाद: जलशक्ति अभियान वर्तमान केन्द्रीय सरकार की प्राथमिकता में है. तेलंगाना दौरे पर आएं केन्द्रीय नोडल अधिकारी एसपी सिंह जलशक्ति मंत्रालय का कार्य निरीक्षण किया है. इस मुद्दे पर एसपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. एसपी सिंह चाहते हैं की हर कोई जल संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लें. पानी सभी की जीवन रेखा है. पढ़ें बातचीत के खास अंश

तेलंगाना में जल संरक्षण और जल प्रबंधन के विकास कार्य की स्थिति पर एसपी सिंह ने बताया कि,'पूरे देश में जलशक्ति अभियान के तहत जल अनुमंडलों का चयन किया गया है.जिसमें तेलंगाना के पांच जिलों में ऐसे मंडल है जो देश के 1600 चिन्हित जलमंडल में से हैं. इन सभी मंडल में केन्द्र सरकार की एक टीम जिला प्रशासन के साथ में जाती है और वहां आकलन करती है.

एसपी सिंह से बातचीत

उन्होंने बताया,' हम यहां करीमनगर में पिछले तीन दिनों से पांच मंडल गए और जिला प्रशासन ने यहां जल संरक्षण के लिए क्या किया है वह देख रहे है. जल संरक्षण और जल प्रबंधन के अलग-अलग तरीके है जैसे कहीं भूमिजल संग्रहण,कहीं बांध, कहीं तालाब और पौधारोपण हुआ है लेकिन सबका लक्ष्य एक ही है कि जल संरक्षण और जल प्रबंधन कैसे हो.

पढ़ें-बिहार सरकार से निराश हुए कटिहार के लोग, खुद शुरू किया पुल निर्माण

एसपी सिंह ने कहा कि तेलंगाना के पांच जिले जल अभाव से ग्रसित हैं और हम यह पहल नहीं करेंगे तो यह परेशानी और बढ़ती जाएगी. इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठा रही है ताकि पानी की किल्लत नही हो और प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सके. हम यही तीन दिन घूमकर देखे क्या-क्या काम हो रहा है,क्या हो चुका है और क्या योजना है.'

उन्होंने कहा 'हमारा मुख्य उद्देश्य इस अभियान में जनभागीदारी का है. इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो. और राज्य में पहले से तमाम योजनाएं चल रही है जैसे सिंचाई और जल संरक्षण को लेकर, सभी को एक साथ मिलकर जलशक्ति अभियान पर केन्द्रित करना है.'

Intro:Body:

Jal Shakti Abhiyan Central team nodal officer SP Singh Hindi interview. SP Singh wanted everyone to take up water conservation as a responsibility since water was the lifeline for human beings.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.