ETV Bharat / bharat

राहुल को जयशंकर की दो टूक- भारत का वैश्विक कद बढ़ा, 'चीन से अधिक बराबरी की वार्ता' - Jaishankar slams Rahul

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान अमेरिका, यूरोप सहित प्रमुख ताकतों के साथ हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा सरकार से कुछ सवाल पूछे थे.

s jaishankar
एस जयशंकर और राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान अमेरिका, यूरोप सहित प्रमुख ताकतों के साथ हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ हम राजनीतिक रूप से अधिक बराबरी के स्तर पर बात करते हैं.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर विदेश मंत्री ने कहा, ' पाकिस्तान के साथ (जिसे आपने छोड़ दिया) निश्चित तौर पर एक तरफ बालाकोट और उरी तो दूसरी तरफ शर्म अल शेख, हवाना और 26/11 के बीच अंतर है. इस बारे में स्वयं से पूछें. ' राहुल गांधी के वीडियो संदेश को लेकर जयशंकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जोरदार निशाना साधा और उनके वीडियो को टैग करते हुए अपने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए बिन्दुवार उनके आरोपों का जवाब दिया.

s jaishankar
एस जयशंकर का ट्वीट

राहुल ने अपने वीडियो संदेश में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले छह वर्षो में भारत विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के संबंध में परेशान और बाधित रहा. गांधी ने वीडियो में अपने विचार रखे कि क्यों चीन आक्रामक हो गया है और आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दौरान देश कमजोर हुआ है.

विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल पूछे हैं. यहां पर कुछ उत्तर हैं. हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है. अमेरिका, रूस, यूरोप, जापान के साथ शिखर वार्ता और अनौपचारिक बैठकें होती रहती हैं. चीन के साथ हम राजनीतिक रूप से अधिक बराबरी के स्तर पर बात करते हैं. विश्लेषकों से पूछें.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा है कि आज हमारे अंतरराष्ट्रीय संबंध मतलब परस्ती के हो गए है. अमेरिका से भी वर्तमान संबंध लेन-देन पर आधारित है. रूस से भी हमारा संबंध संकटग्रस्त हुआ है. यूरोपीय राष्ट्रों से भी हमारे संबंध मतलब परस्ती के हो गए हैं.

पढ़ें : राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा- मोदी सरकार की आर्थिक और विदेश नीति नाकाम

उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था.

जयशंकर ने कहा कि भारत अब अधिक खुले मन से चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक), चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव, दक्षिण चीन सागर और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों के बारे में बातें करता है. इस बारे में मीडिया से पूछें.

विदेश मंत्री ने कहा, 'कुछ तथ्य हमारे पड़ोसियों के बारे में भी. श्रीलंका और चीन के बीच 2008 में हब्बनटोटा बंदरगाह को लेकर समझौता हुआ था. उनसे पूछें जो इससे निपट रहे थे. मालदीव के साथ कठिन संबंध.. जब 2012 में भारत राष्ट्रपति नाशीद की सरकार को गिरता देख रहा था ....और चीजें बदली हैं. हमारे कारोबारियों से पूछें.'

बांग्लादेश के बारे में जयशंकर ने कहा कि 2015 में भू सीमा मुद्दा सुलझने के बाद अधिक विकास और पारगमन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. ' अब वहां आतंकवादियों के लिये पनाहगाह नहीं है. हमारे सुरक्षा बलों से पूछें.'

पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने कहा, ' नेपाल में 17 वर्षो के बाद प्रधानमंत्री की यात्रा होती है. ऊर्जा, ईधन, अस्पताल, सड़क सहित अनेक विकास परियोजना बढ़ती हैं. उनके नागरिकों से पूछें. ' उन्होंने कहा कि भूटान अब भारत को एक मजबूत सुरक्षा और विकास भागीदार पाता है. अब वे 2013 के विपरीत अपनी रसोई गैस के बारे में चिंता नहीं करते. भूटान के परिवारों से पूछें.

विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में सलमा बांध और संसद जैसी परियोजनाएं पूरी होती हैं, प्रशिक्षण कार्य और कनेक्टिविटी बढ़ती है. अफगानिस्तान से पूछें.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान अमेरिका, यूरोप सहित प्रमुख ताकतों के साथ हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ हम राजनीतिक रूप से अधिक बराबरी के स्तर पर बात करते हैं.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर विदेश मंत्री ने कहा, ' पाकिस्तान के साथ (जिसे आपने छोड़ दिया) निश्चित तौर पर एक तरफ बालाकोट और उरी तो दूसरी तरफ शर्म अल शेख, हवाना और 26/11 के बीच अंतर है. इस बारे में स्वयं से पूछें. ' राहुल गांधी के वीडियो संदेश को लेकर जयशंकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जोरदार निशाना साधा और उनके वीडियो को टैग करते हुए अपने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए बिन्दुवार उनके आरोपों का जवाब दिया.

s jaishankar
एस जयशंकर का ट्वीट

राहुल ने अपने वीडियो संदेश में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले छह वर्षो में भारत विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के संबंध में परेशान और बाधित रहा. गांधी ने वीडियो में अपने विचार रखे कि क्यों चीन आक्रामक हो गया है और आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दौरान देश कमजोर हुआ है.

विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल पूछे हैं. यहां पर कुछ उत्तर हैं. हमारा महत्वपूर्ण गठजोड़ मजबूत हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा है. अमेरिका, रूस, यूरोप, जापान के साथ शिखर वार्ता और अनौपचारिक बैठकें होती रहती हैं. चीन के साथ हम राजनीतिक रूप से अधिक बराबरी के स्तर पर बात करते हैं. विश्लेषकों से पूछें.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा है कि आज हमारे अंतरराष्ट्रीय संबंध मतलब परस्ती के हो गए है. अमेरिका से भी वर्तमान संबंध लेन-देन पर आधारित है. रूस से भी हमारा संबंध संकटग्रस्त हुआ है. यूरोपीय राष्ट्रों से भी हमारे संबंध मतलब परस्ती के हो गए हैं.

पढ़ें : राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा- मोदी सरकार की आर्थिक और विदेश नीति नाकाम

उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था.

जयशंकर ने कहा कि भारत अब अधिक खुले मन से चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक), चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव, दक्षिण चीन सागर और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों के बारे में बातें करता है. इस बारे में मीडिया से पूछें.

विदेश मंत्री ने कहा, 'कुछ तथ्य हमारे पड़ोसियों के बारे में भी. श्रीलंका और चीन के बीच 2008 में हब्बनटोटा बंदरगाह को लेकर समझौता हुआ था. उनसे पूछें जो इससे निपट रहे थे. मालदीव के साथ कठिन संबंध.. जब 2012 में भारत राष्ट्रपति नाशीद की सरकार को गिरता देख रहा था ....और चीजें बदली हैं. हमारे कारोबारियों से पूछें.'

बांग्लादेश के बारे में जयशंकर ने कहा कि 2015 में भू सीमा मुद्दा सुलझने के बाद अधिक विकास और पारगमन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. ' अब वहां आतंकवादियों के लिये पनाहगाह नहीं है. हमारे सुरक्षा बलों से पूछें.'

पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने को रेखांकित करते हुए जयशंकर ने कहा, ' नेपाल में 17 वर्षो के बाद प्रधानमंत्री की यात्रा होती है. ऊर्जा, ईधन, अस्पताल, सड़क सहित अनेक विकास परियोजना बढ़ती हैं. उनके नागरिकों से पूछें. ' उन्होंने कहा कि भूटान अब भारत को एक मजबूत सुरक्षा और विकास भागीदार पाता है. अब वे 2013 के विपरीत अपनी रसोई गैस के बारे में चिंता नहीं करते. भूटान के परिवारों से पूछें.

विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में सलमा बांध और संसद जैसी परियोजनाएं पूरी होती हैं, प्रशिक्षण कार्य और कनेक्टिविटी बढ़ती है. अफगानिस्तान से पूछें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.