ETV Bharat / bharat

खाड़ी क्षेत्र में तनाव : जयशंकर ने तीन देशों के विदेश मंत्रियों से की बात, जताई चिंता

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 12:00 AM IST

खाड़ी क्षेत्र में उपजे तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान, अमेरिका और ओमान के अपने समकक्षों से टेलीफोन पर बात की है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री ने ट्वीट के जरिये दी. इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रियों को अवगत कराया कि भारत इन मुद्दों को लेकर चिंतित है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
जयशंकर

नई दिल्ली : ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ईरान, ओमान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों से बात की और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर भारत की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.

विदेश मंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से बात की और कहा कि भारत क्षेत्र में तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है.

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी से भी बातचीत की.

etv bharat
विदेश मंत्री का ट्वीट

जयशंकर ने जरीफ से बातचीत के बाद ट्वीट कर कहा, 'ईरान के विदेश मंत्री से अभी बात की. उन्होंने बताया कि घटनाक्रम ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. भारत तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है. हमने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.'

जयशंकर ने पोम्पिओ को फोन कर खाड़ी क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा की और उन्हें भारत की चिंताओं से अवगत कराया.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'खाड़ी क्षेत्र में तनाव को लेकर विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ फोन पर बात की. भारतीय हित और चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.'

इससे पहले जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के बाद ट्वीट किया, 'क्षेत्र में तनाव को लेकर विदेश मंत्री यूसुफ अलावी के साथ चर्चा की. खाड़ी में स्थायित्व और सुरक्षा से जुड़े हमारे साझा हितों की एक बार फिर पुष्टि की.

पढ़ें : इराक की संसद में अमेरिकी सैनिकों को बाहर करने के पक्ष में हुआ मतदान

ईरानी, अमेरिकe और ओमान के विदेश मंत्रियों के साथ जयशंकर की यह बातचीत बीते शुक्रवार को ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिका ने वहां 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान की है और अगर तेहरान ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका के खिलाफ कोई हमला किया तो वह उसे अब तक की सबसे बड़ी चोट पहुंचाएंगे। ईरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प व्यक्त किया था.

नई दिल्ली : ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ईरान, ओमान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों से बात की और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर भारत की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.

विदेश मंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से बात की और कहा कि भारत क्षेत्र में तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है.

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी से भी बातचीत की.

etv bharat
विदेश मंत्री का ट्वीट

जयशंकर ने जरीफ से बातचीत के बाद ट्वीट कर कहा, 'ईरान के विदेश मंत्री से अभी बात की. उन्होंने बताया कि घटनाक्रम ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. भारत तनाव के बढ़ते स्तर को लेकर बेहद चिंतित है. हमने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.'

जयशंकर ने पोम्पिओ को फोन कर खाड़ी क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा की और उन्हें भारत की चिंताओं से अवगत कराया.

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'खाड़ी क्षेत्र में तनाव को लेकर विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ फोन पर बात की. भारतीय हित और चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.'

इससे पहले जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के बाद ट्वीट किया, 'क्षेत्र में तनाव को लेकर विदेश मंत्री यूसुफ अलावी के साथ चर्चा की. खाड़ी में स्थायित्व और सुरक्षा से जुड़े हमारे साझा हितों की एक बार फिर पुष्टि की.

पढ़ें : इराक की संसद में अमेरिकी सैनिकों को बाहर करने के पक्ष में हुआ मतदान

ईरानी, अमेरिकe और ओमान के विदेश मंत्रियों के साथ जयशंकर की यह बातचीत बीते शुक्रवार को ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिका ने वहां 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान की है और अगर तेहरान ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका के खिलाफ कोई हमला किया तो वह उसे अब तक की सबसे बड़ी चोट पहुंचाएंगे। ईरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प व्यक्त किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL60
MEA-LD JAISHANKAR-IRAN
Jaishankar holds conversation with Iranian FM, says India deeply concerned about levels of tension
(Eds: Adding details)
          New Delhi, Jan 5 (PTI) Amid spiralling US-Iran tensions over the killing of Iranian military commander Qasem Soleimani, External Affairs Minister S Jaishankar on Sunday had a conversation with his Iranian counterpart Javad Zarif and said India remained deeply concerned about the levels of tension in the region.
          Jaishankar noted that developments have taken a "very serious turn".
          The External Affairs Minister also discussed the tense situation with Omani Foreign Minister Yusuf Alawi.
          "Just concluded a conversation with FM @JZarif of Iran. Noted that developments have taken a very serious turn. India remains deeply concerned about the levels of tension. We agreed to remain in touch," the External Affairs Minister tweeted.
          Later, Jaishankar tweeted, "Discussed with FM Yusuf Alawi of Oman the tense situation in the region. Reaffirmed our shared interest in the stability and security of the Gulf. Appreciated his perspectives on the current situation."
          Jaishankar's conversation with Zarif and Alawi comes days after Iran''s top military commander Soleimani was killed in a US strike.
          US President Donald Trump has warned Iran that the US has identified 52 possible targets in the country and will hit it harder than ever before if Tehran, which has vowed "severe revenge", carries out any attack against America to avenge the killing of Soleimani.
          Maj Gen Soleimani, 62, the head of Iran''s elite al-Quds force and architect of its regional security apparatus, was killed when a US drone fired missiles into a convoy that was leaving the Baghdad International Airport early on Friday. The strike also killed the deputy chief of Iraq''s powerful Hashed al-Shaabi paramilitary force.
          Soleimani''s killing was the most dramatic escalation yet in spiralling tensions between Iran and the US.
          Reacting to the killing of a top Iranian commander by the US, India had on Friday said the increase in tension had alarmed the world and asserted that peace, stability and security in the region is of utmost importance to it.
         In a statement, the External Affairs Ministry had said India consistently advocated restraint and continued to do so and it was vital that the situation did not escalate further. PTI ASK
AAR
01052112
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.