ETV Bharat / bharat

जयशंकर का आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का आह्वान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए. पढ़ें विस्तार से...

जयशंकर
जयशंकर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:35 AM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के समूह से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में यह बात कही. उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपने संबोधन में जयशंकर ने समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं और दुनिया के लाखों लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

विदेश मंत्री ने विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों में सुधार के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में विस्तार का भी आह्वान किया.

ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

सम्मेलन की अध्यक्षता रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की, जिसमें ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो, चीन के विदेश मंत्री वांग, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री ग्रेस नालेदी पैंडोर और जयशंकर ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि मंत्रियों ने बढ़ती हिंसा और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जारी संघर्षों पर चिंता व्यक्त की, जिनका क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

बयान के मुताबिक विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानूनी नियमों के तहत राजनयिक जुड़ाव एवं राजनीतिक वार्ता के माध्यम से शांतिपूर्ण और कूटनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- BRICS की बैठक में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि ब्रिक्स के सदस्य देशों भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पिछले चार महीने से गतिरोध बरकरार है.

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के समूह से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में यह बात कही. उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपने संबोधन में जयशंकर ने समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं और दुनिया के लाखों लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

विदेश मंत्री ने विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों में सुधार के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में विस्तार का भी आह्वान किया.

ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

सम्मेलन की अध्यक्षता रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की, जिसमें ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो, चीन के विदेश मंत्री वांग, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री ग्रेस नालेदी पैंडोर और जयशंकर ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि मंत्रियों ने बढ़ती हिंसा और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जारी संघर्षों पर चिंता व्यक्त की, जिनका क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

बयान के मुताबिक विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानूनी नियमों के तहत राजनयिक जुड़ाव एवं राजनीतिक वार्ता के माध्यम से शांतिपूर्ण और कूटनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- BRICS की बैठक में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि ब्रिक्स के सदस्य देशों भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पिछले चार महीने से गतिरोध बरकरार है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.