ETV Bharat / bharat

देश के 16 राज्यों की जेलों में बंद हैं क्षमता से अधिक कैदी

भारतीय जेलों में बढ़ती कैदियों की संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने कहा कि यह एक खेदजनक स्थिति है. यह हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली की कमजोरी को दर्शाता है. क्योंकि न्यायिक परीक्षण में लंबा समय लग रहा है, इसलिए ये लोग मुकदमे में बने हुए हैं.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:02 AM IST

नई दिल्ली: भारत के 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की जेलों में कैदियों की क्षमता जेल की कुल क्षमता से अधिक हो चुकी है. इनमें से 68.5 प्रतिशत कैदियों पर ट्रायल चल रहा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने इस मसले पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'यह एक खेदजनक स्थिति है. यह हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली की कमजोरी को दर्शाता है. क्योंकि न्यायिक परीक्षण में लंबा समय लग रहा है, इसलिए ये लोग मुकदमे में बने हुए हैं.'

असम पुलिस के महानिदेशक और डीजी बीएसएफ के रूप में भी सेवाएं दे चुके प्रकाश सिंह ने कहा कि न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की कमी है, जिसके चलते परीक्षण में इतना समय लग रहा है. कई मुकदमे तो 30 या उससे ज्यादा समय तक खिंच जाते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रकाश सिंह.

प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश के बेहमई नरसंहार का, जहां दस्यु रानी फूलन देवी ने 20 बलात्कारियों से बदला लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया था, उदाहरण देते हुए कहा कि 30 साल बाद भी इस मामले में न्याय मिलना बाकी है.

गौरतलब है कि 1981 के उस नरसंहार ने देश को बड़ा झटका दिया था और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीपी सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

प्रकाश सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कैदियों की उच्चतम अधिभोग दर 165 प्रतिशत है. उसके बाद छत्तीसगढ़ 157.2 प्रतिशत, उत्तराखंड में अधिभोग दर 140.6 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों की संख्या 58,400 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 96,383 है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 12321 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 19372 कैदी हैं जबकि उत्तराखंड में 3378 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 4748 कैदी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा में कैदियों की सबसे कम संख्या है, जहां केवल 47 प्रतिशत ही जेल में कैद हैं.

कैदियों की 100 प्रतिशत से अधिक अधिभोग दर वाले राज्य

जिन राज्यों में सबसे अधिक कैदी जेल में बंद हैं, उनमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे है जहां 165 प्रतिशत कैदी जेल की क्षमता से अधिक हैं. उसके बाद छत्तीसगढ़ में157.2 प्रतिशत 3, दिल्ली में 151.2 प्रतिशत, सिक्किम 140.7 प्रतिशत, उत्तराखंड 140.6 प्रतिशत , मध्य प्रदेश 137.1 प्रतिशत , महाराष्ट्रा 136.2 प्रतिशत, मेघालय 134.5 प्रतिशत, केरल में 126 प्रतिशत, झारखंड 115.1 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश 111.4 प्रतिशत, कर्नाटक 106.1 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 106.1 प्रतिशत, हरियाणा 105.4 प्रतिशत, पंजाब 103.6 प्रतिशत और बिहार में100.7 प्रतिशत कैदी जेलों की कुल क्षमता से अधिक हैं.

पढ़ें- वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द लाया जाएगा वापस : आईटीबीपी

गौरतलब है कि 2016 में दिल्ली की जेल में 47,091 कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता मिली जबकि 2017 में 42,750 कैदियों को 2017 में मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई थी.

राज्यों में से केरल में 6795 कैदियों को 2017 में कानूनी सहायता प्रदान की गई थी. केरल के 2389 कैदियों को 2016 में मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महाराष्ट्र ने 2017 में 6693 और 2016 में 1986 कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की.

प्रकाश सिंह ने कहा कि जेल सुधार भी एक लंबे समय से लंबित मुद्दा है. जेलों के अंदर की स्थिति बहुत दयनीय है. कई अवसरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी कई सिफारिशें दीं, लेकिन उन पर अमल होना बाकी है.

नई दिल्ली: भारत के 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की जेलों में कैदियों की क्षमता जेल की कुल क्षमता से अधिक हो चुकी है. इनमें से 68.5 प्रतिशत कैदियों पर ट्रायल चल रहा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने इस मसले पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'यह एक खेदजनक स्थिति है. यह हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली की कमजोरी को दर्शाता है. क्योंकि न्यायिक परीक्षण में लंबा समय लग रहा है, इसलिए ये लोग मुकदमे में बने हुए हैं.'

असम पुलिस के महानिदेशक और डीजी बीएसएफ के रूप में भी सेवाएं दे चुके प्रकाश सिंह ने कहा कि न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया की कमी है, जिसके चलते परीक्षण में इतना समय लग रहा है. कई मुकदमे तो 30 या उससे ज्यादा समय तक खिंच जाते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते प्रकाश सिंह.

प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश के बेहमई नरसंहार का, जहां दस्यु रानी फूलन देवी ने 20 बलात्कारियों से बदला लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया था, उदाहरण देते हुए कहा कि 30 साल बाद भी इस मामले में न्याय मिलना बाकी है.

गौरतलब है कि 1981 के उस नरसंहार ने देश को बड़ा झटका दिया था और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीपी सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

प्रकाश सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कैदियों की उच्चतम अधिभोग दर 165 प्रतिशत है. उसके बाद छत्तीसगढ़ 157.2 प्रतिशत, उत्तराखंड में अधिभोग दर 140.6 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों की संख्या 58,400 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 96,383 है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 12321 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 19372 कैदी हैं जबकि उत्तराखंड में 3378 की उपलब्ध क्षमता के मुकाबले 4748 कैदी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा में कैदियों की सबसे कम संख्या है, जहां केवल 47 प्रतिशत ही जेल में कैद हैं.

कैदियों की 100 प्रतिशत से अधिक अधिभोग दर वाले राज्य

जिन राज्यों में सबसे अधिक कैदी जेल में बंद हैं, उनमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे है जहां 165 प्रतिशत कैदी जेल की क्षमता से अधिक हैं. उसके बाद छत्तीसगढ़ में157.2 प्रतिशत 3, दिल्ली में 151.2 प्रतिशत, सिक्किम 140.7 प्रतिशत, उत्तराखंड 140.6 प्रतिशत , मध्य प्रदेश 137.1 प्रतिशत , महाराष्ट्रा 136.2 प्रतिशत, मेघालय 134.5 प्रतिशत, केरल में 126 प्रतिशत, झारखंड 115.1 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश 111.4 प्रतिशत, कर्नाटक 106.1 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 106.1 प्रतिशत, हरियाणा 105.4 प्रतिशत, पंजाब 103.6 प्रतिशत और बिहार में100.7 प्रतिशत कैदी जेलों की कुल क्षमता से अधिक हैं.

पढ़ें- वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द लाया जाएगा वापस : आईटीबीपी

गौरतलब है कि 2016 में दिल्ली की जेल में 47,091 कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता मिली जबकि 2017 में 42,750 कैदियों को 2017 में मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई थी.

राज्यों में से केरल में 6795 कैदियों को 2017 में कानूनी सहायता प्रदान की गई थी. केरल के 2389 कैदियों को 2016 में मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महाराष्ट्र ने 2017 में 6693 और 2016 में 1986 कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की.

प्रकाश सिंह ने कहा कि जेल सुधार भी एक लंबे समय से लंबित मुद्दा है. जेलों के अंदर की स्थिति बहुत दयनीय है. कई अवसरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी कई सिफारिशें दीं, लेकिन उन पर अमल होना बाकी है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.