नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्ताफा देने पर अड़े हुए हैं. इस्तीफा वापस लेने की मांग पर कांग्रेस नेता और उनके समर्थक राहुल गांधी के घर के बाहर जुटे हुए हैं. इसी बीच 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी राहुल के घर के बाहर पहुंचे हैं.
राहुल गांधी के घर के बाहर इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे समर्थकों के साथ टाइटलर भी मौजूद हैं. टाइटलर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और बॉक्सर विजेंदर के साथ राहुल से मुलाकात करेंगे.
इससे पहले भी जब शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था तब उनकी ताजपोशी के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर नजर आए थे. टाइटलर के शामिल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया था.
पढ़ें-सचिन पायलट देंगे इस्तीफा, गहलोत पर सस्पेंस बरकरार
बता दें, राहुल गांधी चुनावों में करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की मांग पर अड़े हुए हैं.