जबलपुर : मेक इन इंडिया मिशन के तहत मध्य प्रदेश के जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री में बनी शक्तिशाली सारंग तोप की पहली खेप भारतीय सेना के लिए तैयार हो गई है. जल्द ही नौ सारंग तोपों की पहली खेप सेना को सौंप दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस माह के अंत तक जीसीएफ में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सारंग और धनुष को सेना के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) व व्हीकल फैक्ट्री (वीएफजे) 130 एमएम की पुरानी 'सारंग तोप' को अपग्रेड कर 155 एमएम की बनाने में लगे हुए थे. दोनों निर्माणियों ने 14 तोपों का लांग प्रूफ रेंज (एलपीआर) परीक्षण भी किया था. परीक्षण के बाद अब नौ सारंग तोपों को सेना को सौंपा जाएगा.
जानें क्या है खासियत :
बता दें कि 38 से 40 किलोमीटर की दूरी तक गोला दागने वाली सारंग तोप को व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर और गन कैरिज फैक्ट्री में तैयार किया गया है. 155 एमएम 45 कैलिबर वाली सारंग तोप सरहद पर दुश्मन के छक्के छुड़ाने का माद्दा रखती है.
दूर तक सटीक निशाने के अलावा सारंग की खासियत यह है कि इसे आसानी से दुर्गम इलाकों तक पहुंचाया जा सकता है, जिसके अलावा सारंग नाईट विजन सेंसर और अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली से लैस है.