ETV Bharat / bharat

पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:04 PM IST

जम्मू-पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल
लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल

श्रीनगर : जम्मू-पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें से नौ जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक आरोपी बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि आरोप पत्र शुक्रवार को तीसरे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जम्मू की अदालत में दाखिल किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर मोहम्मद अमीन उर्फ हारून के निर्देश पर किया जा रहा था, जो डोडा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित समूह का एक सक्रिय आतंकवादी था और 2009 में पाकिस्तान में घुसपैठ कर चुका था.

यह भी पढ़ें- बीआरओ ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बेलि पुल का काम पूरा किया

इन 11 आरोपियों के खिलाफ पिछले वर्ष जम्मू में पीर मीठा पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पारुपकर सिंह के नेतृत्व वाली एक विशेष जांच दल ने की थी. जांच के दौरान आरोपियों के पास से 1.90 लाख से अधिक रुपये और हथियारों एवं गोला बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया था.

श्रीनगर : जम्मू-पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल के 11 सदस्यों के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें से नौ जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक आरोपी बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि आरोप पत्र शुक्रवार को तीसरे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जम्मू की अदालत में दाखिल किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर मोहम्मद अमीन उर्फ हारून के निर्देश पर किया जा रहा था, जो डोडा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित समूह का एक सक्रिय आतंकवादी था और 2009 में पाकिस्तान में घुसपैठ कर चुका था.

यह भी पढ़ें- बीआरओ ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बेलि पुल का काम पूरा किया

इन 11 आरोपियों के खिलाफ पिछले वर्ष जम्मू में पीर मीठा पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पारुपकर सिंह के नेतृत्व वाली एक विशेष जांच दल ने की थी. जांच के दौरान आरोपियों के पास से 1.90 लाख से अधिक रुपये और हथियारों एवं गोला बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.