श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के केरनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक 18 वर्षीय किशोरी के सीने में गोली लगी है.
जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक किशोरी के सीने में गोली लगी. फिलहाल वह जिला अस्पताल में है. घायल को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाएगा.'
साथ ही उन्होंने कहा कि घायल किशोरी का श्रेष्ठ उपचार भी किया जाएगा.
पढ़ें : संघर्ष विराम उल्लंघन : पाकिस्तान ने भारत के उप-उच्चायुक्त को तलब किया
वहीं डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की स्थिति स्थिर है और घाव की ड्रेसिंग की जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि एक्स-रे में यह देखा गया कि गोली अब भी उसके सीने के अंदर है और सर्जरी के लिए रक्त की व्यवस्था करने की जरूरत है.