ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन डेयरडेविल: नंदा देवी बेस कैंप से एयरलिफ्ट किए जाएंगे 7 विदेशी पर्वतारोहियों के शव - आईटीबीपी अभियान

इंडियन तिब्बतियन सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था. इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था. ऑपरेशन डेयरडेविल के तहत सातों शव नंदा देवी के बेस कैंप लाए जा रहे हैं.

विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को नंदा देवी बेस कैंप लाया जाएगा
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:57 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में खोजे गए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 15600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप लाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक सभी शवों को बेस कैंप पहुंचा दिया जाएगा. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा.

इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर सभी 7 शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा दिया जाएगा.

nanadadevietvbharat
विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को नंदा देवी बेस कैंप लाया जाएगा

लगभग 15 दिनों तक संघर्ष करने के बाद ITBP की टीम शवों को नीचे लाने में सफल रही है. ITBP के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि टीम शवों को पहाड़ों से और नीचे के बेस कैंप में लाने का प्रयास कर रही है.
पांडेय ने बताया कि नीचे लाए जाने के बाद एक-दो दिनों में शवों को एयरलिफ्ट कराने का प्रयास किया जाएगा.

विदेशी पर्वतारोहियों के शवों के संबंध में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने ईटीवी भारत से बातचीत की, देखें वीडियो

आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था. इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था, एक शव का भार करीब 80 से 90 किलो तक है. शवों को बेस कैंप तक लाने में आईटीबीपी के हिमवीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढ़ेंः नंदा देवी: लापता ट्रैकर्स की खोज के लिये चार ITBP और पांच वायुसेना के जवान रवाना

वहीं, नंदा देवी ईस्ट में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुनौती बना हुआ है. आईटीबीपी के मुताबिक, ये अभियान विश्व का पहला और तकनीकी रूप से सबसे कठिन अभियान है.

गौर हो कि 13 मई को ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, जोन चार्लीस मैकलर्न, अमेरिका के रोनाल्ड बीमेल, एंथोनी सुडेकम, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रुथ मैकन्स और आईएमएफ के लाइजनिंग ऑफिसर चेतन पांडेय मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए निकले थे.

26 मई को ये दल एवलांच की चपेट में आने से लापता हो गया था. इस दल के 7 सदस्यों के शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम में खोज लिए है। वही मौसम खराब होने के कारण आठवें पर्वतारोही की खोज फिलहाल रोकी गयी है. मौसम ठीक होने के बाद आठवें शव को खोजने के लिए दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में खोजे गए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 15600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप लाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक सभी शवों को बेस कैंप पहुंचा दिया जाएगा. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा.

इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर सभी 7 शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा दिया जाएगा.

nanadadevietvbharat
विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को नंदा देवी बेस कैंप लाया जाएगा

लगभग 15 दिनों तक संघर्ष करने के बाद ITBP की टीम शवों को नीचे लाने में सफल रही है. ITBP के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि टीम शवों को पहाड़ों से और नीचे के बेस कैंप में लाने का प्रयास कर रही है.
पांडेय ने बताया कि नीचे लाए जाने के बाद एक-दो दिनों में शवों को एयरलिफ्ट कराने का प्रयास किया जाएगा.

विदेशी पर्वतारोहियों के शवों के संबंध में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने ईटीवी भारत से बातचीत की, देखें वीडियो

आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था. इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था, एक शव का भार करीब 80 से 90 किलो तक है. शवों को बेस कैंप तक लाने में आईटीबीपी के हिमवीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढ़ेंः नंदा देवी: लापता ट्रैकर्स की खोज के लिये चार ITBP और पांच वायुसेना के जवान रवाना

वहीं, नंदा देवी ईस्ट में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुनौती बना हुआ है. आईटीबीपी के मुताबिक, ये अभियान विश्व का पहला और तकनीकी रूप से सबसे कठिन अभियान है.

गौर हो कि 13 मई को ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, जोन चार्लीस मैकलर्न, अमेरिका के रोनाल्ड बीमेल, एंथोनी सुडेकम, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रुथ मैकन्स और आईएमएफ के लाइजनिंग ऑफिसर चेतन पांडेय मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए निकले थे.

26 मई को ये दल एवलांच की चपेट में आने से लापता हो गया था. इस दल के 7 सदस्यों के शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम में खोज लिए है। वही मौसम खराब होने के कारण आठवें पर्वतारोही की खोज फिलहाल रोकी गयी है. मौसम ठीक होने के बाद आठवें शव को खोजने के लिए दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा.

Intro:पिथौरागढ़: नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में खोजे गए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 15600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप लाया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक सभी शवों को बेस कैंप पहुंचा दिया जाएगा। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर सभी 7 शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा दिया जाएगा।

आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था। इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था। एक शव का भार करीब 80 से 90 किलो तक है। शवों को बेस कैंप तक लाने में आईटीबीपी के हिमवीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही नंदा देवी ईस्ट में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुनौती बना हुआ है।
आईटीबीपी के मुताबिक ये अभियान विश्व का पहला और तकनीकी रूप से सबसे कठिन अभियान है।

गौर हो कि 13 मई को ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, जोन चार्लीस मैकलर्न, अमेरिका के रोनाल्ड बीमेल, एंथोनी सुडेकम, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रुथ मैकन्स और आईएमएफ के लाइजनिंग ऑफिसर चेतन पांडेय मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए निकले थे। 26 मई को ये दल एवलांस की चपेट में आने से लापता हो गया था। इस दल के 7 सदस्यों के शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम में खोज लिए है। वही मौसम खराब होने के कारण आठवें पर्वतारोही की खोज फिलहाल रोकी गयी है। मौसम ठीक होने के बाद आठवें शव को खोजने के लिए दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Body:पिथौरागढ़: नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में खोजे गए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 15600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप लाया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक सभी शवों को बेस कैंप पहुंचा दिया जाएगा। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर सभी 7 शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा दिया जाएगा।

आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था। इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था। एक शव का भार करीब 80 से 90 किलो तक है। शवों को बेस कैंप तक लाने में आईटीबीपी के हिमवीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही नंदा देवी ईस्ट में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुनौती बना हुआ है।
आईटीबीपी के मुताबिक ये अभियान विश्व का पहला और तकनीकी रूप से सबसे कठिन अभियान है।

गौर हो कि 13 मई को ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, जोन चार्लीस मैकलर्न, अमेरिका के रोनाल्ड बीमेल, एंथोनी सुडेकम, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रुथ मैकन्स और आईएमएफ के लाइजनिंग ऑफिसर चेतन पांडेय मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए निकले थे। 26 मई को ये दल एवलांस की चपेट में आने से लापता हो गया था। इस दल के 7 सदस्यों के शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम में खोज लिए है। वही मौसम खराब होने के कारण आठवें पर्वतारोही की खोज फिलहाल रोकी गयी है। मौसम ठीक होने के बाद आठवें शव को खोजने के लिए दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.