ETV Bharat / bharat

ओडिशा में कोविड-19 : मरीजों के इलाज के बाद 14 दिन पृथक रखे जा रहे हैं डॉक्टर-नर्स - odisha during corona

ओडिशा में कोविड-19 अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों तथा सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को मरीजों की देखभाल करने के बाद 14 दिनों के लिए पृथक रखा गया है. जानें विस्तार से...

corona in odisha
ओडिशा में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 4:40 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में कोरोना संकट को लेकर सभी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. विकास आयुक्त एस सी मोहापात्र ने बताया कि कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है और इस वायरस के संदिग्ध या पुष्ट मरीजों की देखभाल कर रहे कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दिए गए हैं.

गुरुवार को एक बयान में एस सी मोहापात्र ने बताया, 'अभी राज्य में कोविड-19 के इलाज के लिए 24 अस्पताल हैं. 11 और अस्पताल चिह्नित किए जाएंगे और ये 20 अप्रैल से काम शुरू करेंगे. डॉक्टर, नर्स एक महीने में 15 दिन काम कर रहे हैं और उनके रहने की व्यवस्था की गई है. उनके भोजन और अन्य आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है.'

उन्होंने बताया, '14 या 15 दिन काम करने के बाद उन्हें फिर से सेवाएं देने से पहले इतने ही समय के लिए पृथक रखा जा रहा है.'

मोहापात्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाताओं को घर नहीं लौटने या इस अवधि के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा, 'अस्पताल कर्मचारियों के लिए होटलों और हॉस्टलों में रहने की व्यवस्था की गई है. उनके लिए अन्य केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. इन पेशेवरों को कोविड-19 के मरीजों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.'

ओडिशा में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं.

भुवनेश्वर : ओडिशा में कोरोना संकट को लेकर सभी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. विकास आयुक्त एस सी मोहापात्र ने बताया कि कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है और इस वायरस के संदिग्ध या पुष्ट मरीजों की देखभाल कर रहे कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दिए गए हैं.

गुरुवार को एक बयान में एस सी मोहापात्र ने बताया, 'अभी राज्य में कोविड-19 के इलाज के लिए 24 अस्पताल हैं. 11 और अस्पताल चिह्नित किए जाएंगे और ये 20 अप्रैल से काम शुरू करेंगे. डॉक्टर, नर्स एक महीने में 15 दिन काम कर रहे हैं और उनके रहने की व्यवस्था की गई है. उनके भोजन और अन्य आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है.'

उन्होंने बताया, '14 या 15 दिन काम करने के बाद उन्हें फिर से सेवाएं देने से पहले इतने ही समय के लिए पृथक रखा जा रहा है.'

मोहापात्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाताओं को घर नहीं लौटने या इस अवधि के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा, 'अस्पताल कर्मचारियों के लिए होटलों और हॉस्टलों में रहने की व्यवस्था की गई है. उनके लिए अन्य केंद्र भी बनाए जा रहे हैं. इन पेशेवरों को कोविड-19 के मरीजों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.'

ओडिशा में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.