ETV Bharat / bharat

राहुल पर स्मृति का पलटवार, कहा- आपने अमेठी का सत्यानाश किया

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में संयुक्त उद्यम का उद्घाटन हुआ है.

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 5:53 PM IST

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर तंज कसा है. स्मृति ने राहुल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में 2010 में आयुध कारखाने का उद्घाटन करने के बयान के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी का विकास होने का डर सता रहा है. इसलिए उन्होंने यह देखने की तकलीफ नहीं उठाई कि संयुक्त उद्यम का उद्घाटन कोरवा में हुआ है.

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी से पूछा, ‘लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.’

  • लगे हाथ आज देश को बता दें की कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था। @RahulGandhi pic.twitter.com/UpmrYU6wbI

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया. अब यह बताएँ यह 2007 है या 2010?

  • फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया। अब यह बताएँ 2007 है या 2010? होती है ऐसी ग़लतियाँ राहुल जी - झूठ इतना बोला आपने अमेठी के बारे में कि शिलान्यास कब किया और सत्यानाश कब यह आपको याद नहीं रहता। @RahulGandhi pic.twitter.com/IDZyZ6kS2o

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट किया, ‘होती हैं ऐसी ग़लतियाँ राहुल जी - झूठ इतना बोला आपने अमेठी के बारे में कि शिलान्यास कब किया और सत्यानाश कब, यह आपको याद नहीं रहता.'

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में संयुक्त उद्यम का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच एके 203 राइफ़ल के निर्माण का समझौता हुआ.’

  • आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है। इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का@RahulGandhi

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपर प्रकाश डालेंगे? उन्होंने कहा कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेठी में आयुध कारखाने का उद्घाटन किये जाने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन 2010 में ही कर चुके हैं.

  • प्रधानमंत्री जी,

    अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।

    पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।

    कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।

    क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का विनिर्माण चल रहा है. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?'

स्मृति के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि अमेठी में काम नहीं हुआ होता तो सालों से लगातार वहां से कांग्रेस नहीं जीतती. उन्होंने कहा कि लगातार पांच बार से राहुल गांधी की जीत पर अमेठी की जनता मुहर नहीं लगाती रही है. यह प्रमाण है कि अमेठी में कितना काम हुआ है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा लगातार झूठ बोल रहेहैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भाजपा से सवाल किया सरकार को बताना चाहिए कि कुशीनगर में क्या काम हुआ है. बता दें, कुशीनगर आरपीएन सिंह का चुनावी क्षेत्र रहा है हालांकि वे पिछली बार यहां से हार गए थे.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर तंज कसा है. स्मृति ने राहुल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में 2010 में आयुध कारखाने का उद्घाटन करने के बयान के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी का विकास होने का डर सता रहा है. इसलिए उन्होंने यह देखने की तकलीफ नहीं उठाई कि संयुक्त उद्यम का उद्घाटन कोरवा में हुआ है.

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी से पूछा, ‘लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.’

  • लगे हाथ आज देश को बता दें की कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था। @RahulGandhi pic.twitter.com/UpmrYU6wbI

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया. अब यह बताएँ यह 2007 है या 2010?

  • फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया। अब यह बताएँ 2007 है या 2010? होती है ऐसी ग़लतियाँ राहुल जी - झूठ इतना बोला आपने अमेठी के बारे में कि शिलान्यास कब किया और सत्यानाश कब यह आपको याद नहीं रहता। @RahulGandhi pic.twitter.com/IDZyZ6kS2o

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट किया, ‘होती हैं ऐसी ग़लतियाँ राहुल जी - झूठ इतना बोला आपने अमेठी के बारे में कि शिलान्यास कब किया और सत्यानाश कब, यह आपको याद नहीं रहता.'

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में संयुक्त उद्यम का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच एके 203 राइफ़ल के निर्माण का समझौता हुआ.’

  • आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है। इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का@RahulGandhi

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपर प्रकाश डालेंगे? उन्होंने कहा कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेठी में आयुध कारखाने का उद्घाटन किये जाने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन 2010 में ही कर चुके हैं.

  • प्रधानमंत्री जी,

    अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।

    पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।

    कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।

    क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का विनिर्माण चल रहा है. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?'

स्मृति के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि अमेठी में काम नहीं हुआ होता तो सालों से लगातार वहां से कांग्रेस नहीं जीतती. उन्होंने कहा कि लगातार पांच बार से राहुल गांधी की जीत पर अमेठी की जनता मुहर नहीं लगाती रही है. यह प्रमाण है कि अमेठी में कितना काम हुआ है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा लगातार झूठ बोल रहेहैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भाजपा से सवाल किया सरकार को बताना चाहिए कि कुशीनगर में क्या काम हुआ है. बता दें, कुशीनगर आरपीएन सिंह का चुनावी क्षेत्र रहा है हालांकि वे पिछली बार यहां से हार गए थे.

Intro:Body:

राहुल पर स्मृति का पलटवार, कहा- आपने अमेठी का सत्यानाश किया





नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर तंज कसा है. स्मृति ने राहुल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में 2010 में आयुध कारखाने का उद्घाटन करने के बयान के बाद कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी का विकास होने का डर सता रहा है. इसलिए उन्होंने यह देखने की तकलीफ नहीं उठाई कि संयुक्त उद्यम का उद्घाटन कोरवा में हुआ है. 



स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी से पूछा, ‘लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.’



केंद्रीय मंत्री ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि फ़ोटो को ध्यान से देखें इसमें आप 2007 के शिलान्यास में उपस्थित हैं लेकिन आज सुबह कह रहे हैं 2010 में किया. अब यह बताएँ यह 2007 है या 2010? 



उन्होंने ट्वीट किया, ‘होती हैं ऐसी ग़लतियाँ राहुल जी - झूठ इतना बोला आपने अमेठी के बारे में कि शिलान्यास कब किया और सत्यानाश कब, यह आपको याद नहीं रहता.'



स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आपको डर इतना है कि अमेठी में विकास हो रहा है कि आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी कि कल कोरवा में संयुक्त उद्यम का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच एके 203 राइफ़ल के निर्माण का समझौता हुआ.’ 



उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सम्बंध में जो हुआ उसपर प्रकाश डालेंगे? उन्होंने कहा कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में.



गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेठी में आयुध कारखाने का उद्घाटन किये जाने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन 2010 में ही कर चुके हैं.



गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का विनिर्माण चल रहा है. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.