नई दिल्ली : गूगल ने वैश्विक गैर लाभकारी संगठन इंटरन्यूज को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की, जिससे इंटरन्यूज भारतीय जनता में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू करेगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा, फंडिंग गूगल डॉट ओरआरजी के मीडिया साक्षरता के लिए 10 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. इसमें गूगल न्यूज इनीशिएटिव (जीएनआई) भी सहयोगी है.
इंटरन्यूज 250 पत्रकारों, फैक्ट चेकर्स, शिक्षाविदों और गैर-सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक टीम का चयन करेगा, जिन्हें वैश्विक और भारतीय विशेषज्ञों द्वारा विकसित एक पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया जाएगा.
खास बात ये है कि यह स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल और सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया भारत की विविधता दर्शाता डूडल
इसके बाद लोकल लीडर्स भारत के नॉन मेट्रो शहरों में नए इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे वह इंटरनेट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे और सूचनाएं प्राप्त करेंगे.