गोपालगंजः कहते हैं अगर सच्ची लगन से किसी काम में जुटा जाए तो कुछ भी असंभव नहीं. इसे एक बार फिर साबित कर दिखाया है, गोपालगंज जिले के निवासी 42 वर्षीय रंजीत कुमार ने. बिजली मिस्त्री का काम करने वाले रंजीत ने केबीसी-11 में 25 लाख रुपये जीते हैं. 18 साल के अथक प्रयास के बाद ये केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे.
ईटीवी भारत ने केबीसी प्रतिभागी रंजीत कुमार से की विशेष बातचीत:-
'इरादा पक्का होना चाहिए'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रंजीत ने कहा कि बड़ी सोच, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. 2001 से ही मैं कोशिश कर रहा था. केबीसी देखकर इसकी तैयारी करता था. इसका हर एपिसोड देखता था. 2018 के ऑडिशन में गया था लेकिन तब हॉट सीट पर नहीं पहुंच सका था. फिर 2019 में मौका मिला और हॉट सीट तक भी पहुंचा.
इसे भी पढे़ं- जिंदगी की वॉरियर बनीं 'केबीसी' विनर!
'बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च'
रंजीत ने बताया कि केबीसी से जीते 25 लाख रुपये को मैं बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करूंगा. उन्होंने कहा कि जो भी पढ़े लिखे हैं उन्हें कोशिश करनी चाहिए. केबीसी में उम्र की बाध्यता नहीं रखी है. हर किसी को 24 घंटे ही मिले हैं. समय का सदुपयोग कर हम कहीं भी पहुंचा जा सकता है. शरीर को दो तरह की खुराक चाहिए होती है. एक पेट भरने के लिए दूसरा दिमाग को सक्रीय रखने के लिए, दिमाग के सक्रीय रखने के लिए पत्र-पत्रिका, किताब और अखबार से अच्छा खुराक कुछ भी नहीं है.