ETV Bharat / bharat

इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया - interpol issues notice

इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

इंटरपोल द्वारा जारी की गई तस्वीर
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:00 AM IST

नई दिल्लीः इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है.

अधिकारियों ने आज बताया कि धन शोधन के आरोपों पर बेल्जियम के नागरिक नेहाल (40) के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

आरसीएन के अनुसार, नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी भाषाएं जानता है.

ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः पीएनबी धोखाधड़ीः नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस बैंक खाते जब्त किए गए

नीरव मोदी और उनके अंकल मेहुल चोकसी पर भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है. यह बैंक धोखाधड़ी पिछले साल सामने आयी थी.

आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई.

नई दिल्लीः इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है.

अधिकारियों ने आज बताया कि धन शोधन के आरोपों पर बेल्जियम के नागरिक नेहाल (40) के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

आरसीएन के अनुसार, नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी भाषाएं जानता है.

ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः पीएनबी धोखाधड़ीः नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस बैंक खाते जब्त किए गए

नीरव मोदी और उनके अंकल मेहुल चोकसी पर भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है. यह बैंक धोखाधड़ी पिछले साल सामने आयी थी.

आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL13
NIRAV-BROTHER-INTERPOL (R)
Interpol issues Red Corner Notice against Nirav Modi's brother
         New Delhi, Sep 13 (PTI) The Interpol has issued a Red Corner Notice (RCN) against Nehal Modi, brother of Nirav Modi, the main accused in the USD 2 billion PNB scam case, officials said on Friday.
          They said the global arrest warrant against the Belgian national Nehal, 40, has been issued on charges of alleged money laundering that is being probed by the Enforcement Directorate.
          Nehal Deepak Modi was born in Antwerp, Belgium and he knows languages such as English, Gujarati and Hindi, according to the RCN.
          Nehal has been named in the charge sheet filed by the ED in this case and he has been charged with destruction of evidence.
          Nirav Modi and his uncle Mehul Choksi are alleged to be the main perpetrators of India's biggest bank fraud that came to the fore last year.
          The Punjab National Bank is stated to be duped of nearly Rs 14,000 crore in this scam. PTI NES
CK
09131156
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.