हैदराबाद : तेलंगाना के करीमनगर में एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. लड़की का नाम राधिका बताया जा रहा है.
आपको बता दें, 12वीं कक्षा की छात्रा की एक अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी. करीमनगर में विद्यानगर कॉलोनी में रहने वाली राधिका के परिवार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मृतक राधिका घर में अकेली थी.
पड़ोसियों ने राधिका को मृत देखकर उसके माता-पिता को इस बात की सूचना दी. इसके बाद राधिका के माता-पिता ने पुलिस को इस घटना के खबर दी.
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी चंद्रमोहन घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं राधा के माता-पिता ने किसी पर शक होने से इंकार कर दिया है.