ETV Bharat / bharat

खुफिया एजेंसी ने संभावित आतंकी हमले को लेकर किया अलर्ट जारी

आईबी ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी-अफगान आतंकवादी 'जाकी' की एक तस्वीर जारी की है.माना जा रहा है कि वह आतंक पैदा करने के मकसद के साथ भारत में घुसा है. जानें क्या है पूरा मामला....

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:41 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:32 PM IST

आईबी ने किया अलर्ट जारी

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी-अफगानी आतंकवादी 'जाकी' की एक तस्वीर जारी की है , माना जा रहा है कि वह आतंक पैदा करने के मकसद के साथ भारत में घुसा है.

हाल ही में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी भी संभावित आतंकी हमलों के बारे में पता चलने से केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ​​पहले से ही अलर्ट पर हैं.

बता दें कि अफगान पासपोर्ट पर देश में एक साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,दिल्ली और कर्नाटक में विशेष रुप से अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: पी चिदंबरम से जुड़े मामले की ये है पूरी कहानी...

IB के सूत्रों ने बताया है कि समूह के संदिग्ध लीडर की तस्वीर सभी राज्य पुलिस मुख्यालय को जारी की गई है. माना जा रहा है कि समूह का संदिग्ध लीडर 'जाकि' अफगानिस्तान के कुनार क्षेत्र का है और उसकी पाकिस्तान में होने की आशंका है.

साथ ही अफगानी आबादी वाले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने गृह मंत्री अमित शाह को किसी भी संभावित आतंकी हमले को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी है.

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी-अफगानी आतंकवादी 'जाकी' की एक तस्वीर जारी की है , माना जा रहा है कि वह आतंक पैदा करने के मकसद के साथ भारत में घुसा है.

हाल ही में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी भी संभावित आतंकी हमलों के बारे में पता चलने से केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ​​पहले से ही अलर्ट पर हैं.

बता दें कि अफगान पासपोर्ट पर देश में एक साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,दिल्ली और कर्नाटक में विशेष रुप से अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: पी चिदंबरम से जुड़े मामले की ये है पूरी कहानी...

IB के सूत्रों ने बताया है कि समूह के संदिग्ध लीडर की तस्वीर सभी राज्य पुलिस मुख्यालय को जारी की गई है. माना जा रहा है कि समूह का संदिग्ध लीडर 'जाकि' अफगानिस्तान के कुनार क्षेत्र का है और उसकी पाकिस्तान में होने की आशंका है.

साथ ही अफगानी आबादी वाले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने गृह मंत्री अमित शाह को किसी भी संभावित आतंकी हमले को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी है.

Intro:New Delhi: The Intelligence Bureau (IB) has circulated a photo of a suspected Pakistani-Afgani terrorist "Zaaki", believed to have sneaked into India with the sole motive of creating terror.


Body:Being aware of any possible terror attacks after the scrapping of Article 370, the central intelligence agencies have already been on alert.

A maximum alert has been sounded specially in Gujarat, Maharastra, Rajasthan, Delhi and Karnataka following an IB report over the intrusion of four suspected Afghani who were holding Afghani passport.

Sources in IB has said that a photo of the suspected leader of the group have been released to all state police headquarters.

The suspected leader of the group 'Zaaki' is believed to be from Kunar region of Afghanistan. The person is suspected to have his origin in Pakistan.


Conclusion:Instructions have also been issued to keep strict monitoring on the Afghani populated areas.

On Monday, National Security Advisor (NSA) Ajit Doval has also briefed Home Minister Amit Shah on the precautions being taken to avert any possible terror attack.

end.
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.