कोल्लम : मिलिट्री इंटेलिजेंस, रॉ और एनआईए ने कोल्लम के कुलथुपुझा से 14 पाकिस्तान निर्मित गोलियों की बरामदगी के मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.
मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम कुलथुझा पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोलियों को कोल्लम से छपने वाली एक मलयालम समाचार पत्र में लपेट कर प्लास्टिक की थैली में पैक कर के रखा गया था.
वहीं राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि एक आंतकवाद निरोधक दस्ता भी घटना की जांच कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक इन गोलियों का इस्तेमाल लंबी दूरी के आग्नेयास्त्रों में किया जाता है. बरामद की गई गोली का 1981-82 निर्मित होने की संभावना है.
आपको बता दें कि यह गोलियां शनिवार को दो अपराह्न करीब 3.30 बजे कुलाथुपुझा में मिलीं थीं. कुलाथुपुझा तमिलनाडू के जंगल से सीमा बनाती है.