ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पंचायत के सदस्यों को मिलेगा दो लाख रुपये का बीमा कवर - j&k panchs and sarpanchs

कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पंचों और सरपंचों को आश्वासन दिया है कि उन्हें 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा. जानें इसे लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने क्या जानकारी दी...

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:51 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्रालय में बैठक की. बैठक में शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंचों (पंचायत सदस्य) और सरपंचों (ग्राम प्रधान) को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि इस बैठक में नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव ए के भल्ला, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंच और सरपंच को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वहां जल्दी ही किसी को सुरक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. घाटी में हर जगह शांति के लिए किसी को भी सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

बता दें जम्मू में संविधान के 73वें और 74वें संविधान के संशोधन तुरंत लागू होने की बात से वहां के पंच और सरपंचो में खुशी की लहर छा गई.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि यह केवल एक गुजरता हुआ चरण है और स्थिति सामान्य होने पर सब ठीक हो जाएगा.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को यह भी आश्वासन दिया है कि वे BDC (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) के चुनावों में पूरे दिल से सहयोग करेंगे, जो अगले दो महीनों में होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गांव में चार से पांच युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. सरकार गांवों में घूमेगी.

पढेंः इमरान खान POK के मुद्दे पर बातचीत का विचार करें : भाजपा

बकौल जितेंद्र सिंह, नौकरी की नियुक्तियां योग्यता के आधार पर ही की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह सब सरपंचों के माध्यम से होगा.

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्रालय में बैठक की. बैठक में शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंचों (पंचायत सदस्य) और सरपंचों (ग्राम प्रधान) को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि इस बैठक में नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव ए के भल्ला, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंच और सरपंच को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वहां जल्दी ही किसी को सुरक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. घाटी में हर जगह शांति के लिए किसी को भी सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

बता दें जम्मू में संविधान के 73वें और 74वें संविधान के संशोधन तुरंत लागू होने की बात से वहां के पंच और सरपंचो में खुशी की लहर छा गई.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि यह केवल एक गुजरता हुआ चरण है और स्थिति सामान्य होने पर सब ठीक हो जाएगा.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को यह भी आश्वासन दिया है कि वे BDC (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) के चुनावों में पूरे दिल से सहयोग करेंगे, जो अगले दो महीनों में होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गांव में चार से पांच युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. सरकार गांवों में घूमेगी.

पढेंः इमरान खान POK के मुद्दे पर बातचीत का विचार करें : भाजपा

बकौल जितेंद्र सिंह, नौकरी की नियुक्तियां योग्यता के आधार पर ही की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह सब सरपंचों के माध्यम से होगा.

Intro:New Delhi: A Kashmiri delegation, on Tuesday, met Union Home Minister Amit Shah here at the Ministry of Home Affairs. MoS Home Nityanand Rai, Union Minister Jitendra Singh, Home Secretary AK Bhalla, Additional Secretary Gyanesh Kumar along with senior top officials were were present in the meeting.


After the meeting, Union Minister Jitendra Singh, while talking to media said, "Home Minister Amit Shah has assured of providing Rs 2 lakh life insurance cover to each panch and sarpanch in Jammu Kashmir. But he also said that soon there would be no need of providing security to anyone as peace will prevail everywhere in the valley.

On being asked that whether the communication clampdown will be lifted in 15 days, he said, everything will back to normal slowly.


Body:"When they (panchs and sarpanchs) were told that 73rd and 74th amendments of the constitution has become immediately applicable in the Jammu and Kashmir they got thrilled," said Jitendra Singh.

The home minister also assured them that this is only a passing phase and statehood will return back when normalcy is restored there, the minister added.


Conclusion:Jitendra Singh said the delegation has assured home minister that they would whole-heartedly cooperate in the conduct of the BDC (Block Development Council) elections which would happen in the next two months or so.

The minister also said that there would be jobs available to four to five youths in each village. The government would travel down the villages and it will be through the medium of sarpanchs.

The job appointments would be made absolutely on the basis of merit, the minister added.


While talking to ETV Bharat,
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.