ETV Bharat / bharat

मालदीव से 202 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा आईएनएस मगर - indians form maldives

आईएनएस मगर मालदीव से, 200 से अधिक भारतीय मंगलवार की शाम कोच्चि पहुंचा. ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय लोगों को मालदीव से लाया गया. इससे पहले आईएनएस जलाश्व से मालदीव में फंसे 698 भारतीयों को 10 मई को वापस लाया गया था.

INS reaches kochi
आईएनएस मगर कोच्चि पहुंचा
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:46 AM IST

कोच्चि : भारतीय नौसेना के एक जहाज से मालदीव से, 200 से अधिक भारतीय मंगलवार की शाम यहां पहुंचे जो कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गये थे.

कोचीन बंदरगाह ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, 'ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत दूसरा भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस मगर मालदीव से 202 भारतीयों को लेकर मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे कोचीन बंदरगाह पहुंचा.'

भारत पहुंचा आईएनएस मगर

इसमें कहा गया है कि वापस आने वाले भारतीयों में 91 नागरिक केरल के, 83 तमिलनाडु के और 28 अन्य 15 दूसरे राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के हैं.

जहाज को बीटीपी जेटी पर खड़ा किया गया है तथा यात्रियों को उतारने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

INS reaches kochi
आईएनएस मगर कोच्चि पहुंचा

एर्णाकुलम जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियां यात्रियों के परिवहन, पृथक-वास केंद्रों तथा एंबुलेंसों के बीच समन्वय कर रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, तमिलनाडु के लोग उन बसों से जा रहे हैं जिनका बंदोबस्त तमिलनाडु सरकार ने किया है. तमिलनाडु के एक नागरिक की टांग में फ्रेक्चर है.

पहले चरण में आईएनएस जलाश्व से मालदीव में फंसे 698 भारतीयों को 10 मई को वापस लाया गया था.

पढ़ें-लॉकडाउन : सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मौत, जिम्मेवार कौन ?

कोच्चि : भारतीय नौसेना के एक जहाज से मालदीव से, 200 से अधिक भारतीय मंगलवार की शाम यहां पहुंचे जो कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गये थे.

कोचीन बंदरगाह ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, 'ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत दूसरा भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस मगर मालदीव से 202 भारतीयों को लेकर मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे कोचीन बंदरगाह पहुंचा.'

भारत पहुंचा आईएनएस मगर

इसमें कहा गया है कि वापस आने वाले भारतीयों में 91 नागरिक केरल के, 83 तमिलनाडु के और 28 अन्य 15 दूसरे राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के हैं.

जहाज को बीटीपी जेटी पर खड़ा किया गया है तथा यात्रियों को उतारने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

INS reaches kochi
आईएनएस मगर कोच्चि पहुंचा

एर्णाकुलम जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियां यात्रियों के परिवहन, पृथक-वास केंद्रों तथा एंबुलेंसों के बीच समन्वय कर रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, तमिलनाडु के लोग उन बसों से जा रहे हैं जिनका बंदोबस्त तमिलनाडु सरकार ने किया है. तमिलनाडु के एक नागरिक की टांग में फ्रेक्चर है.

पहले चरण में आईएनएस जलाश्व से मालदीव में फंसे 698 भारतीयों को 10 मई को वापस लाया गया था.

पढ़ें-लॉकडाउन : सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मौत, जिम्मेवार कौन ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.