माले : दुनियाभर में कोरोना महामारी के दौरान फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय नौसेना का आईएनएस जलाश्व मालदीव से आज 700 भारतीयों के लेकर भारत के लिए रवाना होगा. आईएनएस जलाश्व गुरुवार रात को मालदीव के माले पोर्ट पर पहुंचा था.
बता दें कि एक जून को जलाश्व पोत श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरन पोर्ट पर पहुंचा था. आईएनएस जलाश्व की यह मालदीव की तीसरी यात्रा है. अब तक यह पोत आठ और 16 मई को मालद्वीव से 1286 नागरिकों को ला चुका है.
बता दें कि केंद्र सरकार इसके लिए मिशन वंदे भारत चला रही है. वहीं नौसेना द्वारा विदेश में फंसे नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु चलाया जा रहा है. यह वंदे भारत मिशन का हिस्सा है.
पढ़ें : नौसेना पोत जलाश्व 685 भारतीयों को लेकर श्रीलंका से भारत पहुंचा
नौसेना के प्रत्यावर्तन मिशन के दूसरे चरण के तहत, विशाखापत्तनम बेस से आईएनएस जलाश्व माले के बाद बंदर अब्बास (ईरान) में निकासी के लिए यात्रा करेगा.