ETV Bharat / bharat

उप्र : प्रयागराज की मस्जिद में मिले 37 लोग, सात इंडोनेशियाई शामिल

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:55 PM IST

देशभर में कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन है. इसी बीच प्रयागराज के काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं, जिनमें इंडोनेशिया के सात नागरिक भी शामिल है.

प्रयागराज
प्रयागराज

प्रयागराज : कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी बंद के बीच काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं, जिनमें इंडोनेशिया के सात नागरिक भी शामिल है. इन्हें जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथक रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में यह लोग 22 मार्च से ठहरे थे, जिसमें से 9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल नौ लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे. मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एडीएम (शहर) अशोक कनौजिया सहित कई अधिकारी पुलिस बल और डाक्टरों की टीम के साथ शेख अब्दुल्ला मस्जिद पहुंचे जहां इन 37 लोगों को ठहरे हुए पाया गया.

जमात पर भड़के नकवी, कहा- तालिबानी जुर्म को माफ नहीं किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इन लोगों में केरल और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल है. पुलिस ने एहतिहात के तौर पर अन्य धार्मिक स्थल, धर्मशाला और होटलों में भी तलाशी शुरू कर दी है.

प्रयागराज : कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी बंद के बीच काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं, जिनमें इंडोनेशिया के सात नागरिक भी शामिल है. इन्हें जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथक रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में यह लोग 22 मार्च से ठहरे थे, जिसमें से 9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल नौ लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे. मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एडीएम (शहर) अशोक कनौजिया सहित कई अधिकारी पुलिस बल और डाक्टरों की टीम के साथ शेख अब्दुल्ला मस्जिद पहुंचे जहां इन 37 लोगों को ठहरे हुए पाया गया.

जमात पर भड़के नकवी, कहा- तालिबानी जुर्म को माफ नहीं किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इन लोगों में केरल और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल है. पुलिस ने एहतिहात के तौर पर अन्य धार्मिक स्थल, धर्मशाला और होटलों में भी तलाशी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.