ETV Bharat / bharat

ईरान से लाए जाएंगे 400 भारतीय, जैसलमेर के सैन्य स्टेशन में रखा जाएगा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईरान में रहने वाले भारतीय मूल के 400 नागरिकों को वापस भारत लाया जा रहा है. जिन्हें राजस्थान के जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. बता दें कि सभी की स्क्रनिंग कर ली गई है. किसी में भी वायरस या संक्रमण नहीं पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 4:16 PM IST

जैसलमेर : देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के तहत ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को वायुयान से जैसलमेर लाया जाएगा. इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टेस्ट कर लिया गया है.

इन नागरिकों में से किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर इनके जैसलमेर पहुंचने पर सामान्य चिकित्सीय प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर में रखा जाएगा. चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरांत इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

400 भारतीयों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
ईरान से विशेष विमान द्वारा भारतीय नागरिकों के जैसलमेर आने का कार्यक्रम था, जो किसी वजह से रद्द कर दिया गया है और वो कब जैसलमेर पहुंचेगा, इसकी फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ईरान से 400 भारतीयों को जैसलमेर एअरलिफ्ट करने की संभावना है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों की जानकारी के बाद जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के संपर्क में है. मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है.

मिलिट्री स्टेशन में रखा जाएगा
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है. जहां सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र एहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 81 रोगियों की पुष्टि, सरकार की अपील- घबराएं नहीं

जैसलमेर : देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के तहत ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को वायुयान से जैसलमेर लाया जाएगा. इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टेस्ट कर लिया गया है.

इन नागरिकों में से किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर इनके जैसलमेर पहुंचने पर सामान्य चिकित्सीय प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर में रखा जाएगा. चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरांत इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

400 भारतीयों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
ईरान से विशेष विमान द्वारा भारतीय नागरिकों के जैसलमेर आने का कार्यक्रम था, जो किसी वजह से रद्द कर दिया गया है और वो कब जैसलमेर पहुंचेगा, इसकी फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ईरान से 400 भारतीयों को जैसलमेर एअरलिफ्ट करने की संभावना है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों की जानकारी के बाद जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के संपर्क में है. मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है.

मिलिट्री स्टेशन में रखा जाएगा
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है. जहां सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र एहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : 81 रोगियों की पुष्टि, सरकार की अपील- घबराएं नहीं

Last Updated : Mar 13, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.