नई दिल्ली: सोमवार को म्यांमार के एक विधायक सहित पांच भारतीय लोगों को अगवा कर लिया गया. इस मामले पर भारत सरकार द्वारा समय पर हस्तक्षेप करने के बाद अगवा किए गए पांच भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है.
हालांकि, अगवा किए गए एक भारतीय नागरिक गोपाल की दिल का दौरा पड़ने के कारण अरकान सेना की हिरासत में मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, वह मधुमेह रोगी था. मृतक के मृत शरीर के साथ रिहा किए गए भारतीय नागरिक, सितावे पहुंच चुके हैं और आज भारत की यात्रा के लिए यंगून रवाना होंगे.
बता दें कि बंधक बनाए गए लोगों में चार भारतीय और यू व्होई टिन भी शामिल थे, जो आंग सान सू की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के विधायक हैं.
दरअसल, राखीन में रविवार को अरकान सेना (एए) द्वारा चिन राज्य के क्युकटाव में पलेटवा की यात्रा के दौरान दो नौकाओं का अपहरण कर लिया गया.
रिपोर्टस के मुताबिक भारतीय कामगार की मौत की घटना तब सुर्खियों में आई, जब अराकन सेना ने सोमवार सुबह क्युकटाव पुलिस स्टेशन में 60 वर्षीय गोपाल के शव के साथ चार भारतीयों, दो अनुवादकों और दो नाव चालकों सहित आठ लोगों को रिहा कर दिया.
पढ़ें- उत्तरी बुर्किना फासो में आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत
मारे गए भारतीय श्रमिक कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट पर चल रहे निर्माण का हिस्सा थे.